कांग्रेसियों ने पेट्रोल, डीजल की बढ़ी कीमतों के विरोध में किया प्रदर्शन

युवा कांग्रेसियों ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ी हुई कीमतों के विरोध।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 12:26 AM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 12:26 AM (IST)
कांग्रेसियों ने पेट्रोल, डीजल की बढ़ी कीमतों के विरोध में किया प्रदर्शन
कांग्रेसियों ने पेट्रोल, डीजल की बढ़ी कीमतों के विरोध में किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, रामपुर : युवा कांग्रेसियों ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ी हुई कीमतों के विरोध में शुतरखाना चौराहे से बिलासपुर गेट चौराहे तक मोटर साइकिल खींचकर विरोध प्रकट किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।

जिलाध्यक्ष नोमान खां ने कहा कि सरकार पेट्रोल-डीजल से मुनाफाखोरी करने में लगी है। सरकार एक्साइज दर घटाकर दाम कम करे। पेट्रोल, डीजल के दाम तीन महीने में 25 बार बढ़ चुके हैं। इसका सीधा असर गरीब और मध्यम वर्ग पर पड़ा है। इस समय देश में कोरोना, बेरोजगारी और आर्थिक तूफान आया है। इसकी चपेट में आने से अमीर और गरीब सभी तबके के लोग प्रभावित हुए हैं। मगर इसका सबसे ज्यादा असर वेतनभोगी, किसानों और मध्यम आय वर्ग के लोगों पर पड़ा है। सरकार को इस मुश्किल दौर में कमजोर और मध्यमवर्ग के लोगों के लिए साकारात्मक कदम उठाने चाहिए थे। केंद्र सरकार जनता का खून चूसने पर आमादा है। सरकार जनता को बताए कि एक लीटर पेट्रोल-डीजल पर कितनी कमाई की जा रही है।

इस मौके पर शहर अध्यक्ष मामून शाह खां, सय्यद आमिर मियां, अदिल मियां, दिव्यांश सिघल, मेहरबान अली, आमिर कुरैशी, रहमान अली, इरफान मंसूरी, इमरान खां आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी