पूर्व अध्यक्ष श्यामलाल निष्कासित, अब नई बार बनाएंगे

युवती प्रकरण में कार्रवाई न होने पर नाराज वकीलों ने की हड़ताल युवती का साथ देने पर पूर्व अध्यक्ष और एक महिला अधिवक्ता को किया निष्कासित

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Feb 2020 11:02 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 06:05 AM (IST)
पूर्व अध्यक्ष श्यामलाल निष्कासित, अब नई बार बनाएंगे
पूर्व अध्यक्ष श्यामलाल निष्कासित, अब नई बार बनाएंगे

जागरण संवाददाता, रामपुर : बार एसोसिएशन सभागार में सोमवार को पांच बार अध्यक्ष रहे श्याम लाल के खिलाफ वकीलों ने निदा प्रस्ताव पास कर दिया। उन पर वर्तमान अध्यक्ष को धमकाने का आरोप लगाते हुए निष्कासन की मांग की। बार अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद लोधी ने सर्वसम्मति के बाद पूर्व अध्यक्ष को एसोसिएशन की सदस्यता से निष्कासित कर दिया। उनके अलावा एक महिला अधिवक्ता इरम शाह का भी निष्कासन किया गया है। हालांकि पूर्व अध्यक्ष ने न्यू बार एसोसिएशन बनाने की घोषणा की है।

बार एसोसिएशन सभागार में सोमवार को अधिवक्ताओं की बैठक बुलाई गई। यहां बार एसोसिएशन अध्यक्ष श्री लोधी ने दो दिन पहले हुए युवती प्रकरण की जानकारी सभी साथियों को दी। बताया कि शनिवार को एक युवती काला कोट पहनकर कचहरी में घूम रही थी। उससे काला कोट और बैंड लगाकर घूमने का कारण पूछा तो उसने अभद्रता की। बाद में युवती अधिवक्ता इरम शाह के साथ महिला थाने पहुंच गई और छेड़छाड़, जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने जैसे गंभीर आरोप लगाने लगी। इसके बाद अध्यक्ष और महासचिव सतनाम सिंह मट्टू के नेतृत्व में सभी अधिवक्ता थाने पहुंच गए। पुलिस अधिकारियों को असलियत बताई। यह भी कहा कि हाईकोर्ट के आदेश पर अधिवक्ताओं का सत्यापन किया जा रहा है। ऐसे में काला कोट और बैंड लगाकर कचहरी घूमने वाले फर्जी वकीलों की जांच की जा रही है। इस युवती से भी पूछा गया था, जिस पर युवती ने अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया। अधिवक्ताओं की ओर से युवती के खिलाफ तहरीर दी गई, जिसे पुलिस ने रख लिया और युवती को कस्टडी में ले लिया था। हालांकि बाद में पुलिस ने बिना कार्रवाई के उसे छोड़ दिया। अध्यक्ष के मुताबिक पुलिस ने युवती को पूर्व अध्यक्ष के दबाव में छोड़ा था। पूर्व अध्यक्ष ने उन्हे भी रात में फोन करके युवती के खिलाफ शिकायत वापस लेने के लिए धमकाया था। इस पर वकीलों ने पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ निदा प्रस्ताव पास किया और उनके निष्कासन की मांग की। बाद में जिला जज को भी इसकी प्रति भेजकर अवगत कराया। मुझे फोन करके पूर्व अध्यक्ष ने धमकाया

बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष श्याम लाल ने मुझे 15 फरवरी की रात नौ बजे फोन किया। कहने लगे कि अपनी शिकायत वापस ले लो। मना करने पर धमकी दी कि तहरीर वापस नहीं ली तो युवती की ओर से भी मेरे खिलाफ मुकदमा कराएंगे। मुझ पर समझौता करने का दबाव बनाने लगे। दबाव नहीं बना तो युवती को यह कहकर थाने से छुड़ाकर ले गए कि अब जो किया जाए कर लेना, यह युवती न्यायालय में वकालत करेगी।

राजेंद्र प्रसाद लोधी, अध्यक्ष बार एसोसिएशन। न्यू बार एसोसिएशन बनाएंगे

मुझे बार एसोसिएशन के सदस्य से निष्कासित कर दिया है। इसकी जानकारी मिली है। मैंने हमेशा वकीलों के हक के लिए लड़ाई लड़ी है। यह लड़ाई आगे भी जारी रहेगी। इसके लिए 18 फरवरी को कचहरी में न्यू बार एसोसिएशन का गठन किया जाएगा। इसमें नए सदस्य बनाए जाएंगे।

श्याम लाल, पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन।

chat bot
आपका साथी