वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों की बदहाली पर जताई चिता

रामपुर जासं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक सुंदर लाल इंटर कॉलेज में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 11:05 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 11:05 PM (IST)
वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों की बदहाली पर जताई चिता
वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों की बदहाली पर जताई चिता

रामपुर, जासं : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक सुंदर लाल इंटर कॉलेज में हुई। इस दौरान संगठन के प्रदेश महामंत्री एवं पूर्व एमएलसी रामबाबू शास्त्री ने कहा कि संगठन ने लंबे संघर्ष के बाद जो कुछ प्राप्त किया है, सरकार द्वारा एक-एक कर उसे छीना जा रहा है। यह भविष्य के लिए अच्छा संकेत नहीं है। अत: आने वाले चुनाव में एक नजर अपने विद्यालय और शिक्षक पर तथा दूसरी नजर लखनऊ में अपनी सीट पर बनाए रखें। आगे कहा कि वित्तविहीन स्कूलों के शिक्षक भुखमरी के दौर से गुजर रहे हैं, अत: सरकार उनके लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा करे। जिला मंत्री मनोज कुमार ने बताया कि वित्तविहीन विद्यालयों के अध्यापकों के मानदेय को लेकर बहुत जल्द विधायक के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा। संरक्षक ओमप्रकाश सिंह, चितेंद्र कुमार, बलराम सिंह, गिरिजा शंकर शर्मा, प्रेमपाल सिंह, संजय यादव, श्याम बाबू शर्मा व मुनीश चंद्र शर्मा आदि रहे।

chat bot
आपका साथी