पुलिस संबंधी शिकायत है तो कलेक्ट्रेट पर लगी पेटी में डाल दीजिए

जागरण संवाददाता रामपुर थानों में लगातार पुलिस कर्मियों के कोरोना संक्रमित होने पर।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 07:21 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 07:21 PM (IST)
पुलिस संबंधी शिकायत है तो कलेक्ट्रेट पर लगी पेटी में डाल दीजिए
पुलिस संबंधी शिकायत है तो कलेक्ट्रेट पर लगी पेटी में डाल दीजिए

जागरण संवाददाता, रामपुर : थानों में लगातार पुलिस कर्मियों के कोरोना संक्रमित होने पर पुलिस अफसर फिक्रमंद हो गए हैं। कोरोना से बचाव के लिए अब फरियाद लेकर आने वाले लोगों की दफ्तरों में एंट्री नहीं हो सकेगी है। उनकी फरियाद के लिए कलेक्ट्रेट गेट पर शिकायत पेटियां रखवा दी हैं। फरियादी इन पेटियों में शिकायत डालेंगे और 48 घंटे बाद ये शिकायतें अधिकारियों के सामने रखी जाएंगी।

पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने कलेक्ट्रेट गेट पर शिकायत पेटियां रखवा दी हैं। कोई भी व्यक्ति पुलिस विभाग से संबंधित शिकायत पेटी में डाल सकता है। यहां सुबह साढ़े नौ बजे से 11 बजे तक पुलिस शिकायत प्रकोष्ठ के प्रभारी राजेश बैसला की ड्यूटी लगाई है। वह पेटी में आने वाली शिकायतों को 48 घंटे तक ज्यों की त्यों रख देंगे। समय अवधि पूरी होने के बाद अधिकारियों के सामने शिकायतों को पहुंचाया जाएगा। यदि किसी फरियादी की समस्या इमरजेंसी की है तो उसकी बात तुरंत सुनी जाएगी। गौरतलब है कि जिले में कोरोना संक्रमण फैलता जा रहा है। संक्रमितों का आंकड़ा 1368 तक पहुंच गया है। कोरोना की चपेट में अब सरकारी कार्यालयों के कर्मचारी भी आने लगे हैं। कोरोना संक्रमित मिलने पर सिविल लाइंस, स्वार, शहर कोतवाली और गंज कोतवाली सील भी हो गई थीं।

chat bot
आपका साथी