दुकानों के आगे पड़े स्लेब तोड़कर की नालों की सफाई

जागरण संवाददाता रामपुर नगर पालिका की ओर से बंदी के दूसरे दिन रविवार को भी शहर में

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 11:05 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 11:05 PM (IST)
दुकानों के आगे पड़े स्लेब तोड़कर की नालों की सफाई
दुकानों के आगे पड़े स्लेब तोड़कर की नालों की सफाई

जागरण संवाददाता, रामपुर : नगर पालिका की ओर से बंदी के दूसरे दिन रविवार को भी शहर में सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान हाथीखाना चौराहा, राम-रहीम पुल के पास शौकत मार्ग पर नाले की सफाई में बाधक बन रहे दुकानों के आगे पड़े स्लेब तोड़े गए। इसके बाद नाले की सफाई की गई। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए नगर पालिका की ओर से विभिन्न स्थानों पर सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया। सफाई एवं खाद्य निरीक्षक सुरजीत सिंह ने बताया कि शहर में जगह-जगह नाले की सफाई का कार्य कराया जा रहा है। नालों पर जहां अतिक्रमण है उसे भी हटवाया जा रहा है, जिससे नालों की ठीक से सफाई हो सके।

chat bot
आपका साथी