बारिश से चरमराई शहर की बिजली व्यवस्था

रामपुर बारिश के कारण शहर में बिजली व्यवस्था चरमरा गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 11:42 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 11:42 PM (IST)
बारिश से चरमराई शहर की बिजली व्यवस्था
बारिश से चरमराई शहर की बिजली व्यवस्था

रामपुर : बारिश के कारण शहर में बिजली व्यवस्था चरमरा गई है। शनिवार की आधी रात के बाद नवाब गेट बिजलीघर से जुड़े दर्जनों मुहल्लों की बिजली गुल हो गई। लोगों को अंधेरे में रात काटनी पड़ी। इसी तरह शहर के अन्य मुहल्लों में बिजली के न तो कोई आने का समय है और न कोई जाने का। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

पिछले दो दिनों से रुक-रुककर बारिश हो रही है। ऐसे में बिजली की लाइनों में रोजाना फाल्ट बढ़ते जा रहे हैं। बारिश के दौरान शनिवार की रात नवाब गेट बिजलीघर में खराबी आ गई। इससे रात ढाई बजे इस बिजलीघर से जुड़े दर्जनों मुहल्लों की बिजली गुल हो गई। रात में बिजली जाने पर जिन लोगों के इन्वर्टर नहीं थे, उनका गर्मी से बुरा हाल हो गया। वहीं जिन लोगों के इन्वर्टर थे वह भी जवाब दे गए। सुबह छह बजे बिजली आई तो लोगों को राहत मिली। नवाब गेट बिजलीघर में शुक्रवार को भी खराबी आ गई थी, जिसके कारण सुबह साढ़े सात बजे से चार घंटे लगातार बिजली गायब रही थी। इसके अलावा शनिवार को सिविल लाइंस क्षेत्र के बिजलीघर में पानी भरने से खराबी आ गई थी, जिसे बिजली विभाग के अधिकारियों को ठीक करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। पूरे दिन बिजली न आने से सिविल लाइन क्षेत्र के लोगों को बुरा हाल हो गया था। शाम तक विद्युतापूर्ति सुचारु हो पाई थी। इसी तरह शहर के अन्य मुहल्लों में भी बारिश के कारण बिजली की लाइनों में फाल्ट काफी अधिक बढ़ गए हैं। इससे शहर की बिजली व्यवस्था चरमरा गई है। दिन-रात बिजली की आंख-मिचौली जारी रहती है। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश में बिजली की लाइनों मं फाल्ट बढ़ गए हैं। कर्मचारियों को शीघ्र बिजली के फाल्ट ठीक करने के निर्देश दिए हैं।

संजीव कुमार गर्ग, अधीक्षण अभियंता

chat bot
आपका साथी