बच्चे ही भविष्य का करते हैं निर्माण : रामवीर

रामपुर : भारत पूर्व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारायनपुर में चल रहे तीन दिवसीय स्काउट गाइड शि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 12:20 AM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 12:20 AM (IST)
बच्चे ही भविष्य का करते हैं निर्माण : रामवीर
बच्चे ही भविष्य का करते हैं निर्माण : रामवीर

रामपुर : भारत पूर्व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारायनपुर में चल रहे तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का समापन धूमधाम से किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रामवीर ¨सह रहे। कहा कि स्काउट के द्वारा विद्यार्थियों में चरित्र व अनुशासन का निर्माण होता है। बच्चे ही भविष्य का निर्माण करते हैं। शिविर में जिला प्रशिक्षक प्रेमपाल ¨सह ने बच्चों को नियम, प्रतिज्ञा व झंडा गीत तथा स्काउट के सैल्यूट आदि का प्रशिक्षण दिया। इस मौके पर प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। गाइड वर्ग में अंशू प्रथम, बबली द्वितीय, सोमवती को तृतीय स्थान मिला। स्काउट वर्ग में रंजीत प्रथम, जुनैद द्वितीय तथा अरून कुमार को तृतीय स्थान मिला। मुख्यातिथि ने टेंटों का निरीक्षण किया। सभी विजेताओं को पुरस्कार बांटे गए। इस मौके पर प्रधानाचार्य बाबू ¨सह, प्रेमपाल ¨सह, प्रमिल ¨सह, विनोद कुमार, सुरेश, अजय ठाकुर, रामकिशोर लोधी, खेमपाल ¨सह, योगेंद्र राणा, सुमित ¨सह, सूरज प्रजापति आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी