पीलाखार नदी में डूबने से बालक की मौत

पीलाखार नदी में डूबने से बालक की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 May 2020 12:04 AM (IST) Updated:Fri, 29 May 2020 12:04 AM (IST)
पीलाखार नदी में डूबने से बालक की मौत
पीलाखार नदी में डूबने से बालक की मौत

रामपुर, जेएनएन। केमरी में पीलाखार नदी में डूबने से बालक की मौत हो गई। गमगीन माहौल में मृतक के परिजनों ने बालक का अंतिम संस्कार कर दिया।

थाना अजीमनगर के गांव बगरउआ एवं हाल निवासी गांव डिबडिबा होरीलाल रुद्रपुर स्थित फैक्ट्री में नौकरी कर परिवार का पालन पोषण करता है। उनका 12 वर्षीय पुत्र विशाल सैनी बचपन से ही अपनी ननिहाल मुहल्ला चमारान में रह रहा था। बुधवार दोपहर तीन बजे बालक के नाना सुक्खन सैनी मजदूरी के लिए खेत पर काम करने गए थे। इसी बीच विशाल अपने दोस्तों के साथ जानवरों को चराने के लिए जंगल में चला गया था। भीषण गर्मी के दौरान वह अपने दोस्तों के साथ पीलाखार नदी में नहाने के लिए चला गया। नहाने के दौरान वह गहरे पानी में जाकर डूब गया। साथी बालकों द्वारा उसे बचाने के प्रयास किए जाने के बावजूद वह गहरे पानी में चला गया। चीख-पुकार पर आसपास खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर आ गए। इसकी सूचना पर बालक के परिजनों के मौके पर पहुंचने के साथ ही ग्रामीणों की नदी पर भीड़ एकत्र हो गई। मौके पर गोताखोर सोनू, रामबाबू, नेतराम द्वारा चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को बरामद किया। दूसरी ओर गुरुवार सवेरे परिजनों ने गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक बालक के पिता के अनुसार विशाल तीन भाई बहनों में सबसे छोटा था।

chat bot
आपका साथी