कोरोना से बचाव को सफाईकर्मियों को बांटे सुरक्षा उपकरण

मसवासी जासं नगर पंचायत चेयरमैन हरिओम मौर्य ने सफाई कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण वर्दी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 05:15 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 11:07 PM (IST)
कोरोना से बचाव को सफाईकर्मियों को बांटे सुरक्षा उपकरण
कोरोना से बचाव को सफाईकर्मियों को बांटे सुरक्षा उपकरण

मसवासी, जासं : नगर पंचायत चेयरमैन हरिओम मौर्य ने सफाई कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण, वर्दी, गम बूट, दस्ताने, हेलमेट, मास्क, पीपी किट व सैनिटाइजर वितरित किए। इसके साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत क्रय किए गए टैंपो, ट्राई साइकिल को डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए नगर में भेजा गया। लोगों से अपील की गई कि अपने घरों व दुकानों में उत्पन्न होने वाले गीले व सूखे कचरे को अलग-अलग इकट्ठा कर कूड़ा वाहन में ही डालें। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी अवधेश मिश्रा, वरिष्ठ लिपिक अमित चंद्रा, सभासद ब्रह्मपाल, सोमपाल, मुहम्मद हुसैन, बबलू, वसीम, राजीव शर्मा, मयंक मौर्य, नवनीत, नरेश, सोमपाल, नवल किशोर, यासीन, सचिन, अमरनाथ व महेंद्र आदि रहे।

chat bot
आपका साथी