मंडी समिति में इनाम दिवस मनाया

मिलक : मंडी समिति में गुरुवार को इनाम दिवस मनाया गया, जिसमें किसानों और व्यापारियों द्वारा प

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 10:22 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 10:22 PM (IST)
मंडी समिति में इनाम दिवस मनाया
मंडी समिति में इनाम दिवस मनाया

मिलक : मंडी समिति में गुरुवार को इनाम दिवस मनाया गया, जिसमें किसानों और व्यापारियों द्वारा प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम में मुन्नी देवी गंगवार पूर्व जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा एवं डॉ. चन्द्र प्रकाश शर्मा, जिला महामंत्री मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। मंडी सचिव फतेहचंद गंगवार द्वारा मंडी में कृषकों एवं व्यापारियों के हित में चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ ई ट्रेड के बारे में भी प्रकाश डाला। मंडी में उपस्थित ग्रे¨डग इंस्पेक्टर जगदीश ¨सह तोमर द्वारा असे¨यग एवं ग्रे¨डग का कार्य किया जाता है, जिसके आधार पर मंडी में ई-ट्रेड कराया जाता है। उन्होंने अच्छा उत्पाद साफ सुथरा लाने के संबंध में जानकारी दी। किसानों को उनकी उपज का अच्छी गुणवत्ता के आधार पर फसल का अच्छा मूल्य मिल सके। मंडी क्षेत्र के व्यापारियों, किसानों ने भी अधिक मात्रा में कार्यक्रम में भाग लिया। ई-नेम कृषक श्री की उपाधि से रविन्द्र कुमार, ओमप्रकाश, जफर खां को सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र के साथ ई-नेम शर्ट प्रदत्त की गई।

सर्वाधिक ई-ट्रेड कराने वाले मंडी के व्यापारी अवधेश कुमार फर्म, मैसर्स पाण्डे ट्रे¨डग कंपनी, राजेश बाबू फर्म, मैसर्स आकाश ट्रे¨डग कंपनी एवं वाजिद खां फर्म, मैसर्स वाजिद खान एण्ड कंपनी आदि को ई-नेम श्री की उपाधि के रूप में प्रशस्ति पत्र देकर एवं शाल भेंटकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में मंडी समिति के प्रधान लिपिक राजाराम पाण्डे, मंडी निरीक्षक सुंदरलाल, मंडी सहायक रमेश चंद्र के अलावा अन्य मंडी कर्मचारीगण, मंडी एनालिस्ट जावेद अहमद एवं कंप्यूटर ऑपरेटर, महेश पाण्डे, मनोज कुमार, शशि कुमार शर्मा द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

chat bot
आपका साथी