अदालत पहुंचा गर्भवती की मौत का मामला

15 अक्टूबर को होगी प्रार्थना पत्र पर सुनवाई जागरण संवाददाता रामपुर प्रसव के दौरान गर्भवत

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Oct 2020 11:03 PM (IST) Updated:Tue, 06 Oct 2020 11:03 PM (IST)
अदालत पहुंचा गर्भवती की मौत का मामला
अदालत पहुंचा गर्भवती की मौत का मामला

15 अक्टूबर को होगी प्रार्थना पत्र पर सुनवाई जागरण संवाददाता, रामपुर : प्रसव के दौरान गर्भवती की मौत का मामला अदालत तक पहुंच गया है। पीड़ित पक्ष की ओर से अदालत में दिए प्रार्थना पत्र में चिकित्सक दंपती समेत तीन को आरोपित बनाया गया है। अदालत ने प्रार्थना पत्र पर संज्ञान लेते हुए पुलिस से रिपोर्ट तलब की है। अदालत अब इस मामले में 15 अक्टूबर को सुनवाई करेगी। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र की अशोक विहार कालोनी निवासी चेतपाल सिंह ने अपने अधिवक्ता रमेश लोधी के माध्यम से सीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया है, जिसमें कहा है कि उनकी गर्भवती बहू का इलाज जौहर मार्ग स्थित एक नर्सिंग होम में चल रहा था। नर्सिंग होम के संचालक चिकित्सक दंपती ने आठ सितंबर को प्रसव के लिए अस्पताल बुलाया। आपरेशन के लिए बहू को ले गए, जहां बेहोशी का इंजेक्शन देने के लिए एक अन्य चिकित्सक को बुलाया। आरोप है कि वहां इलाज में लापरवाही से बहू की तबीयत खराब हो गई। करीब एक घंटे बाद हमें यह जानकारी देते हुए उसे मुरादाबाद के लिए रेफर कर दिया। स्वजन गर्भवती को मुरादाबाद के एक प्राइवेट अस्पताल ले गए, जहां बच्चे और महिला दोनों की मौत हो गई। नर्सिंग होम में इलाज में लापरवाही की वजह से उनकी पुत्रवधु की मौत हुई। उन्होंने प्रार्थना पत्र में अदालत से तीनों चिकित्सकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। अधिवक्ता ने बताया कि कोर्ट ने प्रार्थना पत्र पर संज्ञान लेते हुए सुनवाई के आदेश कर दिए हैं। 15 अक्टूबर को सुनवाई होगी। तब तक सिविल लाइंस थाने से इस संबंध में आख्या तलब की है।

chat bot
आपका साथी