कार में रंगरलियां मनाने वाले दोनों लेखपालों के खिलाफ मुकदमा

एक माह पहले सदर तहसील में पकड़े जाने पर हुए थे निलंबित अब युवती ने कोर्ट के आदेश पर गंज थाने में कराई रिपोर्ट।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Oct 2020 11:07 PM (IST) Updated:Tue, 06 Oct 2020 11:07 PM (IST)
कार में रंगरलियां मनाने वाले दोनों लेखपालों के खिलाफ मुकदमा
कार में रंगरलियां मनाने वाले दोनों लेखपालों के खिलाफ मुकदमा

एक माह पहले सदर तहसील में पकड़े जाने पर हुए थे निलंबित, अब युवती ने कोर्ट के आदेश पर गंज थाने में कराई रिपोर्ट जागरण संवाददाता, रामपुर : एक माह पहले कार में रंगरलियां मनाते पकड़े गए दोनों लेखपालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा कोर्ट के आदेश पर हुआ है। इससे पहले दोनों को निलंबित किया जा चुका है। घटना आठ सितंबर की रात की है। तहसील सदर में एक कार में दोनों लेखपाल दो युवतियों के साथ पकड़े गए थे। सूचना पर पुलिस पहुंच गई थी। पहले युवतियों ने आरोप लगाया था कि लेखपालों ने उन्हें सरकारी योजना का लाभ देने के बहाने से बुलाया था। हालांकि बाद में कार्रवाई करने से मना कर दिया था। इस पर पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया, लेकिन डीएम आन्जनेय कुमार सिंह के दोनों के खिलाफ जांच बैठा दी। एसडीएम प्रवीन कुमार वर्मा ने जांच की। उनकी जांच के बाद दोनों लेखपालों को निलंबित कर दिया गया। अब एक माह बाद दोनों के खिलाफ एक युवती की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है। युवती ने इसके लिए अदालत में प्रार्थना पत्र दिया था। अदालत के आदेश पर गंज कोतवाली में लेखपाल विष्णु शर्मा और बिजेंद्र सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गंज कोतवाली प्रभारी रामवीर सिंह ने बताया कि दोनों लेखपालों पर छेड़छाड़ करने और जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप है। मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी