स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक फरहत अली खां को धमकाने में मौलाना के खिलाफ मुकदमा

मौलाना सईदुज्जफर खां के खिलाफ आइटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Sep 2020 10:57 PM (IST) Updated:Tue, 15 Sep 2020 10:57 PM (IST)
स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक फरहत अली खां को धमकाने में मौलाना के खिलाफ मुकदमा
स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक फरहत अली खां को धमकाने में मौलाना के खिलाफ मुकदमा

रामपुर : शहर कोतवाली पुलिस ने स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक फरहत अली खां को धमकाने के आरोप में मौलाना सईदुज्जफर खां के खिलाफ आइटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा फरहत अली खां की पत्नी एवं भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष मारिया फरहत की ओर से कराया है। उनका कहना है कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण एवं शिला पूजन को लेकर संगठन के आहवान पर उन्होंने अपने पति के साथ घर में ही दीप जलाए थे। इस पूरे कार्यक्रम का फेसबुक लाइव किया था। आरोप है कि इस पर मौलाना ने इसपर आपत्तिजनक टिप्पणी की। मस्जिद में नमाज न पढ़ने देने की धमकी दी। शहर कोतवाली प्रभारी रविन्द्र प्रताप सिंह का कहना है कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घर में घुसकर महिला से मारपीट

रामपुर : पसियापुरा गांव की एक महिला ने गांव के कुछ लोगों पर घर में घुसकर मारपीट करने, जेवर छीनकर ले जाने और छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। महिला ने घटना की शिकायत अजीमनगर थाने पर जाकर दी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इस पर महिला ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर आरोपितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस के साथ मिलकर धमका रहे दबंग

रामपुर : मुहल्ला नालापार भुर्जी का भाड़ की विधवा शाहजहां ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर दबंगों की शिकायत की है। महिला का कहना है कि वह 70 साल की है और एक आंख खराब है। सरकारी योजना के तहत वह मकान बनवा रही है, लेकिन कुछ दबंग उसका मकान बनने नहीं दे रहे। पुलिस भी उनके साथ मिली हुई है। दबंग उसे धमकाते हैं और बेटे को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हैं। महिला ने कार्रवाई की मांग की है।

chat bot
आपका साथी