गेहूं खरीद में धांधली पर केंद्र प्रभारी समेत पांच के खिलाफ मुकदमा

रामपुर गेहूं खरीद में धांधली में आखिरकार दैनिक जागरण की खबर का असर हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Aug 2021 11:20 PM (IST) Updated:Thu, 12 Aug 2021 11:20 PM (IST)
गेहूं खरीद में धांधली पर केंद्र प्रभारी समेत पांच के खिलाफ मुकदमा
गेहूं खरीद में धांधली पर केंद्र प्रभारी समेत पांच के खिलाफ मुकदमा

रामपुर : गेहूं खरीद में धांधली में आखिरकार दैनिक जागरण की खबर का असर हो गया। पीसीएफ के प्रबंधक ने केंद्र प्रभारी समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। दैनिक जागरण ने 22 जून के अंक में खेत में बोया गन्ना कागजों में बिक गया गेहूं, शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसमें पर्दाफाश किया था कि किस तरह दलालों ने केंद्र प्रभारी व अन्य कर्मचारियों से मिलकर फर्जी खतौनियों के जरिए पंजीकरण कराकर गेहूं बेचा था। जिन किसानों के नाम से पंजीकरण कराया था, उनके खेत में गेहूं की फसल ही नहीं थी। पिछले दिनों भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भी रामपुर में गेहूं खरीद में धांधली होने का बयान दिया था। अब इस मामले में कार्रवाई की गई है। पीसीएफ के प्रबंधक प्रवीण कुमार ने पटवाई थाने में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा कराया है, जिसमें चार लोग नामजद हैं। एक की पहचान नही हो सकी है। नामजद लोगों में किरा स्थित उप सहकारी समिति के केंद्र प्रभारी मनोज कुमार भी शामिल हैं। इनके अलावा अन्य लोगों में बिचपुरी गांव निवासी कल्लू, नरखेड़ा निवासी करन सिंह और मथुरापुर गांव निवासी लज्जावती नामजद हैं। इन पर आरोप है कि खतौनियों में हेराफेरी करके सैकड़ों क्विटल गेहूं बेच दिया। रिपोर्ट में कहा गया है कि बिचपुरी निवासी कल्लू ने क्रय केंद्र पर 61 क्विटल गेहूं विक्रय किया था, जबकि मौके पर कालोनी बसी हुई पाई गई। इसी क्रम में लज्जावती ने 96 क्विटल गेहूं विक्रय किया था और वहां अन्य गांव के लोग खेती करते मिले थे। करन सिंह ने 98 क्विटल गेहूं विक्रय किया था। मौके पर कोई भी फसल होने का प्रमाण जांच में नहीं पाया गया। उप सहकारी समिति के केंद्र प्रभारी की इसमें संलिप्तता पाई गई। पटवाई थाना प्रभारी कोमल सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी