पीसीएफ के पूर्व डायरेक्टर समेत आठ के खिलाफ मुकदमा

पीसीएफ के पूर्व डायरेक्टर समेत आठ के खिलाफ मुकदमा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Jul 2020 10:39 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 06:04 AM (IST)
पीसीएफ के पूर्व डायरेक्टर समेत आठ के खिलाफ मुकदमा
पीसीएफ के पूर्व डायरेक्टर समेत आठ के खिलाफ मुकदमा

जागरण संवाददाता, रामपुर : सरकारी कर्मचारी के बारे में सोशल मीडया पर आपत्तिजनक पोस्ट वायरल करने और धमकाने के मामले में सिविल लाइंस पुलिस ने पीसीएफ के पूर्व डायरेक्टर प्रेमपाल सैनी समेत आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा सिविल लाइंस क्षेत्र की बृज विहार कालोनी निवासी सुनीता सिंह सैनी पत्नी ओमपाल सैनी की ओर से कराया है। महिला ने इस संबंध में एडीजी बरेली से शिकायत की थी। शिकायती पत्र में कहा था कि उनके पति महिला एवं बाल विकास विभाग कुंदरकी मुरादाबाद में तैनात हैं। उनके पति के छोटे भाई गंगापुर निवासी सुरेश कुमार सैनी पैतृक संपत्ति को जालसाजी से बेचना चाहते हैं, जबकि संपत्ति का बंटवारा नहीं हुआ है। इसमें अन्य परिवार के अन्य सदस्य भी हिस्सेदार हैं। पति ने भाई को काफी समझाया, लेकिन पति से रंजिश रखने वाले पीसीएफ के पूर्व डायरेक्टर व अन्य लोगों ने इसका फायदा उठाते हुए छोटे भाई को अपनी ओर मिला लिया। उन्हें प्रलोभन देकर पति के खिलाफ फर्जी पोस्ट तैयार की और पति का फोटो लगाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इससे उनके पति की छवि धूमिल हुई है। उनके पति की अपने विभाग में अच्छे कर्मचारी की छवि है, जिसके चलते उन्हें कई अधिकारियों द्वारा प्रशस्ति पत्र भी मिले हैं। इस वायरल वीडियो से उनके पति को कोई लेना-देना नहीं है। महिला ने पीसीएफ के पूर्व डायरेक्टर पर पति को अक्सर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। महिला की शिकायत पर सिविल लाइंस पुलिस ने पीसीएफ के पूर्व डायरेक्ट समेत सुरेश सैनी, शक्तिपुरम कालोनी निवासी सेवाराम आर्य सैनी, गंगापुर कालोनी निवासी पन्ना लाल सैनी, कांशीराम कालोनी शाहबाद गेट के मोहम्मद फरमान सिद्दीकी, मंजू खां, गंगापुर के ही श्शांति सरन और रोशन बाग के मुकेश सैनी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी