यूरिया की किल्लत के विरोध में किसानों ने किया प्रदर्शन

पूर्ति निरीक्षक के कार्यों की जांच कराने ज्यादा मूल्य पर शराब की बिक्री बंद कराने की मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 05:47 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 06:24 PM (IST)
यूरिया की किल्लत के विरोध में किसानों ने किया प्रदर्शन
यूरिया की किल्लत के विरोध में किसानों ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, शाहबाद : भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने यूरिया, खाद की किल्लत के विरोध में बुधवार को प्रदर्शन किया। इसके बाद एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर समस्या दूर कराने की मांग की।

जिला प्रदेश सचिव दरियाब सिंह यादव ने कहा की क्षेत्र में यूरिया, खाद की किल्लत बनी हुई है। प्राइवेट दुकानदार यूरिया के ज्यादा दाम वसूल रहे हैं। सरकारी समितियों पर जल्द खाद उपलब्ध कराकर प्राइवेट दुकानों पर खाद के नाम पर हो रही कालाबाजारी को बंद कराया जाए। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र में मात्र दो से तीन घंटे ही बिजली मिल रही है। इससे फसलों की सिचाई नहीं हो पा रही। फसलें सूखने के कगार पर पहुंच चुकी है। बिजली व्यवस्था शीघ्र ठीक नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा। इसके बाद एसडीएम राकेश कुमार गुप्ता को ज्ञापन सौंपा, जिसमें समितियों पर खाद उपलब्ध कराने, बिजली समस्या का समाधान करने, ग्राम समाज की भूमि से अवैध कब्जा हटवाने, तालाब पाटकर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने, पूर्ति निरीक्षक के कार्यों की जांच कराने, ज्यादा मूल्य पर शराब की बिक्री बंद कराने की मांग की। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष रंजीत यादव, शकील अहमद, खुशीराम यादव, रामदास मौर्य, प्रमोद यादव, सुरेंद्र सिंह, राजवीर सिंह यादव आदि रहे।

chat bot
आपका साथी