अब जम्मू-कश्मीर में सड़क पर दिखाई नहीं दे रहे पत्थरबाज: गोपाल कृष्ण

रामपुर शाहबाद में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि जब से मोदी सरकार बनी है एक भी पत्थरबाज जम्मू-कश्मीर में सड़क पर दिखाई नहीं दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Oct 2021 10:56 PM (IST) Updated:Thu, 07 Oct 2021 10:56 PM (IST)
अब जम्मू-कश्मीर में सड़क पर दिखाई नहीं दे रहे पत्थरबाज: गोपाल कृष्ण
अब जम्मू-कश्मीर में सड़क पर दिखाई नहीं दे रहे पत्थरबाज: गोपाल कृष्ण

रामपुर: शाहबाद में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि जब से मोदी सरकार बनी है एक भी पत्थरबाज जम्मू-कश्मीर में सड़क पर दिखाई नहीं दिया है। पहले जम्मू कश्मीर में जाने से लोग डरते थे। घरों से निकलते पर डरते थे। आज बेखौफ सड़कों पर घूमते हैं।

श्री अग्रवाल नगर में मोदी के 20 साल बेमिसाल कार्यक्रम में बोल रहे थे। आंवला रोड स्थित मैरिज हॉल में हुए कार्यक्रम में अंत्योदय योजना, उज्जवला योजना, किसान निधि योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, आवास योजना सहित राम मंदिर का जिक्र करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 साल को बेमिसाल बताया। बोले 13 वर्ष गुजरात के मुख्यमंत्री एवं सात वर्ष से लगातार प्रधानमंत्री पद पर रहने के बावजूद भी उनमें घमंड नहीं आया। आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश की स्थिति इतनी मजबूत हुई है कि आज सबसे शक्तिशाली देश भी प्रधानमंत्री के पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत करते हैं। कार्यक्रम में भाजपा नेता सूर्य प्रकाश पाल, जिला अध्यक्ष अभय गुप्ता, कपिल आर्या, , बीना भारद्वाज, सुरेश बाबू गुप्ता, विशेष गुप्ता, आशीष गुप्ता, अमित दिवाकर, मोनी पांडेय, संजय यादव,जिला पंचायत सदस्य डॉ मनोज सिंह, सुमित भटनागर, विक्रांत रस्तोगी, पंकज बरनवाल आदि उपस्थित रहे । प्रभारी करेंगे चुनाव को लेकर चर्चा

रामपुर: भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अभय गुप्ता ने कहा कि कार्यकर्ता अब विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं। वह राम विहार स्थित जिला कार्यालय पर संपन्न हुई बैठक में बोल रहे थे।

जिलाध्यक्ष ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी एवं सांसद संजय भाटिया रामपुर सुबह 10 बजे आएंगे। जिला कार्यकारिणी मोर्चा, प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं महामंत्री सहकारिता एवं स्थानीय निकाय के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों से चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे। महामंत्री अशोक विश्नोई, हरीश गंगवार, सतनाम सिंह, राजीव मांगलिक, प्रेम शंकर पांडे, राजकुमार चौहान महेश मौर्य मिथिलेश संजय पाठक मोहन कुमार लोधी पंकज लोधी चित्रक मित्तल अनुज सक्सेना, रघुवीर सागर, चेतन, संजय सिंह, आदि उपस्थित थे। सड़क का उद्घाटन किया

मिलक : राज्यमंत्री सरदार बलदेव सिंह औलख ने सीसी रोड का उद्घाटन किया। गुरुवार को ब्लाक के ग्राम सैंडोली, चंद्रपुरा कदीम, साहूजी नगर और रूपपुर में सीसी सड़कों का उद्घाटन किया। राम सिंह गंगवार, भागीरथ सिंह गंगवार, शुभांक प्रकाश, नंदकिशोर गंगवार, रोहताश मौर्य, रामदेव, महेश तिवारी और डॉक्टर मनोहर लाल आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी