मौज मस्ती के लिए करते थे बाइक चोरी, पुलिस ने गिरफ्तार किए चार युवक

जागरण संवाददाता रामपुर गंज कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 11:05 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 11:05 PM (IST)
मौज मस्ती के लिए करते थे बाइक चोरी, पुलिस ने गिरफ्तार किए चार युवक
मौज मस्ती के लिए करते थे बाइक चोरी, पुलिस ने गिरफ्तार किए चार युवक

जागरण संवाददाता, रामपुर : गंज कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। चार युवकों को चोरी की 10 बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक 20 से 25 साल की उम्र के हैं। चारों अपने शौक पूरे करने के लिए बाइक चोरी करते थे। उन्हें बेचकर मिलने वाली रकम बांटकर मौज मस्ती में खर्च कर देते थे। गंज कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़े युवकों में मुहल्ला बगीचा एमना का आशू पुत्र अतर, मुन्ना उर्फ अफजाल पुत्र आजम, शाहिद पुत्र नन्हे उर्फ मोसिन और मुहल्ला झब्बू खां की मस्जिद का वसी पुत्र कमर अली हैं।

गंज कोतवाली प्रभारी रामवीर सिंह ने बताया कि चारों को बुधवार रात एक बजे गश्त के दौरान नानकार बाईपास से गिरफ्तार किया है। चारों दो बाइक पर घूम रहे थे। पुलिस को देखकर बाइक मोड़कर भागने लगे थे। पुलिस ने पीछा किया और चारों को दबोच लिया। तलाशी में शाहिद के पास से तमंचा मिला, जबकि बाकी के पास से चाकू बरामद हुआ है। चारों से बाइक के कागज दिखाने को कहा तो उन्होंने बताया कि बाइक चोरी की हैं। इनमें एक बाइक पिछले दिनों शहर के मुहल्ला घेर सैफल खां से चोरी की थी। इस बाइक को चारों ने एक व्यक्ति को मजबूरी बताते हुए आठ हजार रुपये में बेच दिया था। दो-दो हजार रुपये आपस में बांट लिए थे। चारों को थाने लाकर सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वे अपनी मौज मस्ती के लिए बाइक चोरी करते हैं। चोरी की बाइक को बेचकर अपने शौक पूरे करते हैं। बताया कि आरोपितों से वाहनों की तीन फर्जी नबंर प्लेट और फर्जी चार आधार कार्ड भी मिले हैं। इनकी भी तफ्तीश की जा रही है कि यह कहां से बनाई या फिर इन्होंने खुद बनाई है। चारों के खिलाफ बाइक चोरी और शस्त्र अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी