बीड़ी श्रमिकों को नहीं मिल रहा योजनाओं का लाभ

रामपुर, जासं : बीड़ी मजदूर यूनियन के जिला मंत्री दिल्लन खां ने कहा कि काफी संघर्ष के बाद बी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Oct 2018 03:44 PM (IST) Updated:Tue, 16 Oct 2018 03:44 PM (IST)
बीड़ी श्रमिकों को नहीं मिल रहा योजनाओं का लाभ
बीड़ी श्रमिकों को नहीं मिल रहा योजनाओं का लाभ

रामपुर, जासं : बीड़ी मजदूर यूनियन के जिला मंत्री दिल्लन खां ने कहा कि काफी संघर्ष के बाद बीड़ी श्रमिकों की मजदूरी 100 रुपये प्रति एक हजार कराई गई है। वह मोहल्ला अट्टा अल्ला नूर में हुई बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने शासन से बीड़ी श्रमिकों की मजदूरी 100 रुपये से बढ़ाकर 250 रुपये प्रति एक हजार कराने की मांग की। कहा बीड़ी श्रमिकों को शासन द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। श्रमिकों द्वारा आवास पाने के लिए फार्म भरे हुए दस महीने से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन उनको आवास बनाने के लिए धनराशि प्राप्त नहीं हुई है। कहा इसको लेकर 17 अक्टूबर को आंबेडकर पार्क में सभा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से सभा को सफल बनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर परवेज, शाहिद खां, महबूब अली आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी