बाबा साहब ने किया समाज में फैली बुराइयों को दूर

रामपुर डा.भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर सोमवार को विभिन्न संगठनों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उनके आदर्शों पर चलने का आहवान किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 11:02 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 11:02 PM (IST)
बाबा साहब ने किया समाज में फैली बुराइयों को दूर
बाबा साहब ने किया समाज में फैली बुराइयों को दूर

रामपुर : डा.भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर सोमवार को विभिन्न संगठनों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उनके आदर्शों पर चलने का आहवान किया।

बहुजन समाज पार्टी की ओर से बाबा साहब डा.भीमराव आंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस पर शाहबाद गेट स्थित एक मैरिज हाल में गोष्ठी आयोजित की गई। इसमें मुरादाबाद मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी साजिद सैफी ने कहा कि यदि बाबा साहब न होते तो दलित, पिछड़ों और कमजोरों को अधिकार नहीं मिलते। बाबा साहब ने समाज में फैली बुराइयों को दूर किया। उन्हें देश में समतामूलक समाज बनाने की स्थापना की। बाबा साहब का जो मिशन अधूरा रह गया था, उसको काशीराम ने आगे बढ़ाया। उनके देहांत के बाद बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती पूरा करने में लगी हैं। कहा कि बसपा सर्व समाज की पार्टी है। बाबा साहब की बदौलत ही जनता को वोट का अधिकार मिला। कुछ लोग चाहते थे कि पढ़े-लिखे ही वोट डालें, लेकिन बाबा साहब ने हर व्यक्ति को वोट का अधिकार दिया। बसपा जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार निरंकारी ने कहा कि इस अवसर पर प्रत्येक कार्यकर्ता बहन जी को पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प ले। इस मौके पर सुरेंद्र सिंह सागर, हबीबुल रहमान, शहाब खां, महेंद्र सागर, रामजीवन गौतम, सरजू भास्कर, राजेश सैनी, डा.प्रेमदास, राजकुमार सागर, हसीन घोसी, शाकिर, सदाकत हुसैन, राकेश सागर, सरोज राम सागर, मोहन स्वरूप सैनी, सैंकी सागर, सोनू मौर्य, मनोज पांडे, आनंद, सलीम, गडडू आदि मौजूद रहे।

भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज यूथ विग द्वारा कोसी रोड स्थित वाल्मीकि मंदिर में बाबा साहब डा.भीमराव आंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया। इस मौके पर राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश भ्ज्ञीम अनाय, राजेश वाल्मीकि, नीरज पाराशर, राम गोपाल कठेरिया, कमल द्रविड, हरि भजन सिंह, पवन अनार्य, डीके भारती, माइकल वाल्मीकि, शंकर बब्लू, राजेंद्र आदि मौजूद रहे।

भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज भावाधस की ओर से ग्राम ककरोआ स्थित आंबेडकर पार्क में बाबा साहब का परिनर्वाण दिवस मनाया गया। दिलीप वाल्मीकन ने बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इस मौके पर अजय वाल्मीकि, अंकित वाल्मीकि, विवेक वाल्मीकि, रोहित, मुकेश, राजेश, राकेश आदि मौजूद रहे।

अखिल भारतीय आंबेडकर युवक संघ के द्वारा आंबेडकर पार्क में बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस मौके पर सविता आंबेडकर, नीरजा आंबेडकर, अमर सिंह, रामौतार, राम प्रसाद सागर, प्रमोद कुमार सागर, जेपी सिंह मौजूद रहे।

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन के जिला कार्यालय पर धर्म कुमार वाल्मीकि ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अनिल राज वाल्मीकि, दिलीप वाल्मीकि, राजेंद्र वाल्मीकि, रवि राज वाल्मीकि, गुलशन वाल्मीकि, राजकुमार वाल्मीकि आदि मौजूद रहे। बाबा साहब के चित्रों की लगी प्रदर्शनी

संस, रामपुर : डा.भीमराव आंबेडकर संग्रहालय एवं पुस्तकालय में बाबा साहब डा.भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहब के जीवन दर्शन एवं संघर्ष विषय पर फोटो प्रदर्शनी लगाई गई। इसका शुभारंभ सचिन सिंह ने किया। प्रदर्शनी में बाबा साहब के जीवन दर्शन एवं संघर्ष की विभिन्न घटनाओं के लगे फोटो को सभी ने खूब सराहा। इस मौके पर रोहित जिदल, फजीउर्रहमान, कुशाग्र, लव सागर, सरोज, शिवहरि, मनोज, गौरव, महेश, अमित, सुशील, अरविद कुमार सिंह, दीपक कुमार, दयाराम सैनी आदि मौजूद रहे। मिलक में भी मनाया परिनिर्वाण दिवस

परिनिर्वाण दिवस पर डा. आंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दी गई श्रद्धांजलि

संस, मिलक : सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में डा.भीमराव आंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। विद्यालय के प्रबंधक सुरेश चंद्र गंगवार ने उनके चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित किए। इसके साथ ही कालेज के अध्यापक और छात्र-छात्राओं ने पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य विवेक कुमार गुप्ता, डा.राजकुमार माहेश्वरी, सर्वेश अग्रवाल, कृष्ण कुमार शर्मा, राजीव सक्सेना कड़क, हरिओम अग्रवाल, तोताराम गंगवार, बाबूराम गंगवार, कपिल देव, विश्व दीपक शर्मा, आभा शर्मा, नरेंद्र गंगवार, आशीष अग्रवाल, महिमा शंकर पांडे, शिवम सक्सेना, रुपेश शर्मा, मधु शर्मा आदि मौजूद रहे। उधर नगर स्थित आंबेडकर पार्क में लगी बाबा साहब की मूर्ति पर लोगों ने माल्यार्पण किया। इस दौरान विशंभर सिंह, कानंद कुमार गौतम, ओंकार लेखपाल, रईस मियां, बृजेश कुमार, बसंत कुमार, दिलीप सागर, चंद्रपाल सिंह, नेमचंद फौजी, तरुण सागर, पारस मणि, मनोहर लाल, चुन्नी लाल, शिव नारायण, राजेश कुमार, हरीश बाबू, केसरी लाल, चौधरी प्रभु दयाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी