आजम की मुश्किलें बढ़ीं, ईडी ने जुटाए साक्ष्य, किसानों के बयान दर्ज किए, जौहर विवि में इमारतों का जायजा लिया, आजम की पत्नी के रिसॉर्ट भी गई टीम

रामपुर सपा सांसद आजम खां और उनके परिवार की मुश्किल आने वाले दिनों में और बढ़ सकती हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दो दिनों तक जिले में रहकर उनके खिलाफ साक्ष्य जुटाए हैं। आजम खां पत्‍‌नी और बेटे के साथ सात माह से सीतापुर जेल में बंद हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 12:38 AM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 12:38 AM (IST)
आजम की मुश्किलें बढ़ीं, ईडी ने जुटाए साक्ष्य, किसानों के बयान दर्ज किए, जौहर विवि में इमारतों का जायजा लिया, आजम की पत्नी के रिसॉर्ट भी गई टीम
आजम की मुश्किलें बढ़ीं, ईडी ने जुटाए साक्ष्य, किसानों के बयान दर्ज किए, जौहर विवि में इमारतों का जायजा लिया, आजम की पत्नी के रिसॉर्ट भी गई टीम

जागरण संवाददाता, रामपुर : सपा सांसद आजम खां और उनके परिवार की मुश्किल आने वाले दिनों में और बढ़ सकती हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दो दिनों तक जिले में रहकर उनके खिलाफ साक्ष्य जुटाए हैं। आजम खां पत्‍‌नी और बेटे के साथ सात माह से सीतापुर जेल में बंद हैं।

लखनऊ से ईडी की तीन सदस्यीय टीम बुधवार को रामपुर आई थी। टीम ने आलियागंज के उन किसानों के बयान दर्ज किए, जिन्होंने आजम खा के खिलाफ जमीन कब्जाने के मुकदमे दर्ज कराए थे। जौहर यूनिवíसटी में जाकर इमारतों का जायजा लिया। आजम खा की पत्नी के रिसॉर्ट को भी देखा।

जिला शासकीय अधिवक्ता अजय तिवारी का कहना है कि जौहर यूनिवíसटी को मौलाना मुहम्मद अली जौहर ट्रस्ट के सभी सदस्य ईडी की जाच के दायरे में हैं। पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने बताया कि पुलिस की जाच-पड़ताल में जमीन कब्जाने के मामले में ट्रस्ट के सभी सदस्य दोषी पाए गए हैं। अब ईडी भी मामले की जाच पड़ताल कर रही है। उन्होंने हमसे जो मदद चाही, वह उपलब्ध करा दी गई। उन्होंने बताया कि जाच पड़ताल के बाद ईडी की टीम लखनऊ लौट गई है।

यह है मामला : पिछले साल जब आजम खा के खिलाफ मुकदमे दर्ज हुए थे, तब भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने केंद्रीय गृह मंत्रालय में शिकायत की थी। आरोप लगाया था कि आजम खा ने किसानों की जमीन जबरन कब्जाने के साथ काले धन के जरिये जौहर यूनिवíसटी की इमारतें बनवाई हैं और उनकी बेनामी संपत्ति भी है। ईडी ने तब केस दर्ज कर लिया था और अब जाच-पड़ताल शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी