आजम खां के मीडिया प्रभारी शानू जेल से रिहा

सांसद आजम खां के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खां शानू को आखिरकार जेल से रिहाई मिल गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 11:28 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 11:28 PM (IST)
आजम खां के मीडिया प्रभारी शानू जेल से रिहा
आजम खां के मीडिया प्रभारी शानू जेल से रिहा

जागरण संवाददाता, रामपुर : सांसद आजम खां के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खां शानू को आखिरकार जेल से रिहाई मिल गई। वह तीन माह से जेल में बंद थे। पिछले साल सांसद आजम खां और उनके करीबियों के खिलाफ विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज हुए थे। इनमें शहर कोतवाली में यतीमखाना प्रकरण से जुड़े मुकदमे शामिल हैं, जिसमें लोगों के मकान तोड़ने, लूटपाट करने, बकरी चोरी, भैंस चोरी जैसे आरोप हैं। इनमें करीब आधा दर्जन मुकदमों में सांसद के अलावा शानू को भी नामजद किया गया था। इसके अलावा शानू के खिलाफ डूंगरपुर बस्ती में मकान तोड़ने, लूटपाट, छेड़छाड़ आदि धाराओं में भी आधा दर्जन मुकदमे दर्ज किए गए थे। एक मुकदमा सिविल लाइंस कोतवाली में पूर्व कांग्रेस नेता फैसल लाला ने धमकाने का कराया था। इतने मुकदमे होने पर उनके खिलाफ गुंडा एक्ट में भी कार्रवाई की गई थी। उन्हें छह माह के लिए जिला बदर किया गया था। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर 24 जून को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया था। उन्होंने सभी मुकदमों में जमानत करा ली। जेल अधीक्षक पीडी सलौनिया ने बताया कि शनिवार को देर शाम रिहाई का परवाना मिलने पर शानू को रिहा कर दिया है। उन पर 13 मुकदमे दर्ज थे।

chat bot
आपका साथी