कलक्ट्रेट में मिटटी तेल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास, हड़कंप

बेटे से मारपीट के आरोपितों पर उचित धाराओं में कार्रवाई न करने का लगाया आरोप ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 11:33 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 05:06 AM (IST)
कलक्ट्रेट में मिटटी तेल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास, हड़कंप
कलक्ट्रेट में मिटटी तेल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास, हड़कंप

जागरण संवाददाता, रामपुर : कलक्ट्रेट परिसर में शनिवार को तब अफरातफरी मच गई, जब स्वजनों संग धरने पर बैठे एक बुजुर्ग ने मिट्टी तेल की कैन निकाल ली और अपने ऊपर डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। वहां मौजूद पुलिस कर्मियों और लोगों ने कैन छीन ली। शोर शराबा होने पर अधिकारी भी अपने कार्यालय से बाहर निकल आए। उन्हें समझा बुझाकर शांत किया और घर भेज दिया। आत्मदाह का प्रयास करने वाले यह शख्स शहजादनगर थाना क्षेत्र के डुंडई गांव के बुजुर्ग झब्बू पुत्र इबले हसन हैं। वह वर्तमान में सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला नादरबाग की मढ़ैया में रह रहे हैं। शनिवार सुबह वह स्वजनों के साथ कलेक्ट्रेट आए। उन्होंने पहले जिलाधिकारी कार्यालय में एक प्रार्थना पत्र दिया। उनका कहना था कि बेटे शादाब अली को एक माह पहले मुहल्ले के कुछ लोगों ने पीट दिया था। चाकू मारकर लहूलुहान कर दिया था। बेटे के इलाज के लिए मुरादाबाद और हल्द्वानी तक गए। किसी तरह बेटा तो ठीक हो गया, लेकिन उसके इलाज में घर बिक गया। उन्होंने बेटे के हमलावरों के खिलाफ सिविल लाइंस कोतवाली में शिकायत की थी। पुलिस ने मारपीट की धारा में एनसीआर दर्ज की। अदालत ने विवेचना के आदेश कर दिए। विवेचक मारपीट की धारा को जानलेवा हमले में तरमीम नहीं कर रहे। पुलिस पर आरोपितों से मिलीभगत का आरोप लगाने वाले यह बुजुर्ग दोपहर बाद अचानक धरने से उठे और मिट्टी तेल की कैन निकालकर अपने ऊपर डालने लगे। यह देख वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने लोगों की मदद से उनकी कैन छीन ली। नगर मजिस्ट्रेट रामजी मिश्रा भी आ गए। उन्होंने बुजुर्ग को समझाया। नगर मजिस्ट्रेट ने सिविल लाइंस पुलिस से मामले की जानकारी भी की। पुलिस ने बताया कि जो घटना हुई है, उसी धारा में मुकदमा दर्ज है। बुजुर्ग को कुछ लोगों ने ऐसा करने के लिए उकसाया है। इस पर नगर मजिस्ट्रेट ने बुजुर्ग को आत्मदाह के लिए उकसाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

chat bot
आपका साथी