सिविल लाइंस में गरजी जेसीबी, 20 दुकानें और 10 खोखे तोड़े

सिविल लाइंस में गरजी जेसीबी 20 दुकानें और 10 खोखे तोड़े

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 11:32 PM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 11:32 PM (IST)
सिविल लाइंस में गरजी जेसीबी, 20 दुकानें और 10 खोखे तोड़े
सिविल लाइंस में गरजी जेसीबी, 20 दुकानें और 10 खोखे तोड़े

जागरण संवाददाता, रामपुर : जिला प्रशासन के निर्देश पर सिविल लाइंस थाने के पास लोक निर्माण विभाग की ओर से मंगलवार को अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान 20 दुकानें और 10 खोखे जेसीबी से तोड़ दिए गए। इस दौरान अधिकारियों ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि अगर दोबारा अतिक्रमण किया तो सख्ती कार्रवाई की जाएगी।

शहर में सरकारी जमीनों से लेकर सड़कों पर लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। जिसके खिलाफ प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। उप जिलाधिकारी सदर प्रेम प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में मंगलवार को लोक निर्माण विभाग के तमाम अधिकारी सिविल लाइंस थाने के पास एकत्र हुए। कुछ देर बाद जेसीबी भी मौके पर पहुंच गई। इससे वहां के दुकानदारों में खलबली मच गई। इस पर कुछ दुकानदारों ने खुद ही अस्थाई अतिक्रमण हटाना शुरु कर दिया। ठेले वाले भी अपने-अपने ठेले लेकर इधर-उधर भाग गए। टीम ने यहां पर बनीं 20 पक्की दुकानें और 10 खोखे जेसीबी से तोड़ दिए। इसके अलावा एक मकान का कुछ हिस्सा भी अतिक्रमण की जद में आ रहा था उसे भी तोड़ दिया गया। उप जिलाधिकारी सदर ने बताया कि शहर में किसी भी स्थान पर अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसी ने भी अगर अवैध निर्माण कर रखा है तो वह खुद ही उसे हटा ले नहीं तो जेसीबी से तुड़वा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी