एआरएम ने शाहबाद में बस स्टैंड के लिए जमीन का किया निरीक्षण

शाहबाद नगर में युवाओं द्वारा रोडवेज बस स्टैंड के लिए की जा रही मांग अब रंग लाने लाने लगी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 06:28 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 11:34 PM (IST)
एआरएम ने शाहबाद में बस स्टैंड के लिए जमीन का किया निरीक्षण
एआरएम ने शाहबाद में बस स्टैंड के लिए जमीन का किया निरीक्षण

शाहबाद, जासं : नगर में युवाओं द्वारा रोडवेज बस स्टैंड के लिए की जा रही मांग अब रंग लाने लगी है। एआरएम ने तहसील प्रशासन द्वारा चिन्हित की गई जमीन का निरीक्षण किया है।

काफी दिनों से नगर के युवा रोडवेज बस स्टैंड की मांग को लेकर सोशल मीडिया पर एक अभियान चला रहे हैं। इसके तहत युवा प्रतिदिन मुख्यमंत्री से लेकर जिले के बड़े अधिकारियों से रोडवेज बनवाने की मांग करते हैं। युवाओं की ओर से ट्विटर पर लगातार ट्वीट किए जा रहे हैं। रोडवेज बस स्टैंड की मांग को लेकर निकाली गई रैली में कुछ युवाओं एंव छात्र नेताओं पर मुकदमें भी दर्ज हुए थे। युवाओं की मांग अब रंग लाती नजर आ रही है। तहसील प्रशासन ने रोडवेज बस अड्डे के लिए भूमि की तलाश की है। शनिवार को परिवहन विभाग के एआरएम कपिल वाष्र्णेय, यातायात अधिकारी शैलेंद्र सिंह के साथ तहसीलदार महेंद्र बहादुर सिंह एवं राजस्व निरीक्षक सरवन सिंह, परिवहन विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ शाहबाद-आसफपुर मार्ग पर पहुंचे और रोडवेज की लिए चिन्हित की गई भूमि का निरीक्षण किया। एआरएम ने बताया की भूमि का प्रस्ताव आरएम मुरादाबाद के पास भेजा जाएगा। जनपद के परिवहन विभाग के अधिकारियों ने प्रस्तावित रोडवेज की भूमि के लिए सहमति जताई है। क्षेत्रीय प्रबंधक मुरादाबाद की स्वीकृति के बाद प्रस्ताव जिलाधिकारी को भेजा जाएगा। उनके माध्यम से प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। शासन की सहमति के बाद रोडवेज का निर्माण प्रारंभ किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी