एंबुलेंस कर्मियों ने दूसरे दिन भी किया चक्का जाम, मरीज परेशान

मिलक जीवनदायिनी स्वास्थ्य विभाग संगठन के प्रांतीय आह्वान पर मंगलवार को भी 108 और 102 एंबुलेंस

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 10:33 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 10:33 PM (IST)
एंबुलेंस कर्मियों ने दूसरे दिन भी किया चक्का जाम, मरीज परेशान
एंबुलेंस कर्मियों ने दूसरे दिन भी किया चक्का जाम, मरीज परेशान

मिलक : जीवनदायिनी स्वास्थ्य विभाग संगठन के प्रांतीय आह्वान पर मंगलवार को भी 108 और 102 एंबुलेंस कर्मियों ने चक्का जाम किया। एंबुलेंस के पहिये लगातार दूसरे दिन भी थमे रहने से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्हें निजी वाहनों और निजी एंबुलेंस से अस्पताल जाना पड़ा।

चक्का जाम के दूसरे दिन एंबुलेंस के पायलट और इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन मंगलवार को मिलक में इकट्ठा हुए। यहां अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। कार्यवाहक जिलाध्यक्ष संजीव यादव ने शासन प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि हमारी मांगे जब तक पूरी नहीं होंगी, तब तक हम अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार करेंगे। हम नहीं चाहते हैं कि हमारे आंदोलन की वजह से जनमानस को परेशानी हो। लेकिन, हम मजबूर हैं। हमारी जायज मांगें है। इसमें एंबुलेंस कर्मियों का राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में समायोजन मुख्य मांग है। सरकार हमारी मांगों को लेकर जल्दी निर्णय ले, जिससे हम अपनी सेवाओं को बहाल कर सकें और जनमानस को सुचारू रूप से सेवा दे सकें। जनमानस की दिक्कत को देखते हुए जो रोड पर एक्सीडेंट होते हैं, उसके लिए जिले में 108 की पांच एंबुलेंस की सेवाएं दी जा रही हैं। इमरजेंसी संवाओं के लिए ये एंबुलेंस थाना भोट, थाना अजीमनगर, थाना पटवाई, गांधी समाधि और मिलक भैरव बाबा मंदिर के पास एंबुलेंस खड़ी रहेंगी।

प्रदर्शन करने वालों में आदेश यादव, महामंत्री गंगा सिंह, मीडिया प्रभारी इशरत अली, सलाहकार कोशिद्र, ब्लाक अध्यक्ष परविदर यादव, अनुज गुप्ता, संजीव यादव, मोहित शुक्ला, बृजेश पाठक, सौरभ, विपिन यादव, जगनेश यादव, कृष्णपाल श्रीवास्तव, मित्रपाल श्रीवास्तव, नरेंद्र यादव, अवनीश, मोती सिंह, सतेंद्र, धर्मपाल, चरण सिंह, रोहित तिवारी, सुनील यादव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी