आज से खुलेंगे सभी स्कूल, बच्चों को दी जाएगी ऑनलाइन क्लास

जागरण संवाददाता रामपुर जनपद के सभी बो‌र्ड्स के विद्यालय सोमवार से खोले जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 05:11 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 05:11 PM (IST)
आज से खुलेंगे सभी स्कूल, बच्चों को दी जाएगी ऑनलाइन क्लास
आज से खुलेंगे सभी स्कूल, बच्चों को दी जाएगी ऑनलाइन क्लास

जागरण संवाददाता, रामपुर : जनपद के सभी बो‌र्ड्स के विद्यालय सोमवार से खोले जाएंगे। लेकिन, इस दौरान वहां बच्चों को नहीं केवल प्रधानाचार्य, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को जाना होगा। इस दौरान वहां से बच्चों को घर बैठे ही ऑनलाइन शिक्षा प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही नए सत्र के लिए प्रवेश की प्रक्रिया भी संपन्न की जाएगी।

प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने शनिवार को इसको लेकर आदेश जारी किया है। उसमें उन्होंने बच्चों की फीस को लेकर चल रही उहापोह को भी समाप्त कर दिया है। सभी अभिभावकों को फीस जमा करनी होगी। आदेश में कहा गया है कि फीस न देने वाले साम‌र्थ्यवान अभिभावकों से प्राथमिकता के आधार पर फीस वसूली जाएगी। आर्थिक कठिनाइयों के कारण असमर्थ अभिभावकों के प्रार्थना पत्र देने पर उनसे किस्तों में फीस ली जाएगी। वहीं, शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए शुल्क वृद्धि न किये जाने संबंधी शासनादेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश भी विद्यालयों को दिए गए हैं। परिवहन शुल्क नहीं वसूला जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि शुल्क जमा न करने के कारण किसी भी छात्र को ऑनलाइन पठन-पाठन से रोका नहीं जाएगा। न ही इस आधार पर किसी छात्र का नाम विद्यालय से काटा जाएगा। ये भी दिये निर्देश

आदेश में कहा गया है कि अभिभावक संघ की बैठक बुला कर उन्हें ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था की जानकारी दी जाए। इसके अलावा अधिकारियों, प्रधानाचार्यों, शिक्षकों और विद्यार्थियों को ऑनलाइन ट्रेनिग की व्यवस्था की जाए। बाकायदा कक्षा एवं विषयवार समय सारणी बनाकर 15 जुलाई तक ऑनलाइन पढ़ाई प्रारंभ कर दी जाए। इस दौरान आवश्यकतानुसार विद्यालयों में स्टॉल लगाकर किताबों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। कोरोना से बचाव को लेकर एडवाइजरी जारी

इसके साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर एडवाइजरी भी जारी की गई है। कहा गया है कि स्कूल बिल्डिग, फर्नीचर आदि को प्रतिदिन सैनिटाइज करना होगा। विद्यालय में प्रवेश से पहले थर्मल स्क्रीनिग करना आवश्यक होगा। इस दौरान किसी का तापमान यदि सामान्य से अधिक हो तो उसे विद्यालय में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसकी सूचना सीएमओ को दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी