बंदी का उल्लंघन करने पर की कार्रवाई

स्वार जासं पुलिस ने बंदी का उल्लघंन कर बिना मास्क पहने घूम रहे लोगों से 16 हजार आठ स

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 10:20 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 10:20 PM (IST)
बंदी का उल्लंघन करने पर की कार्रवाई
बंदी का उल्लंघन करने पर की कार्रवाई

स्वार, जासं : पुलिस ने बंदी का उल्लघंन कर बिना मास्क पहने घूम रहे लोगों से 16 हजार आठ सौ रुपये का जुर्माना वसूल करने के साथ ही 31 बाइकों का चालान किया है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश सरकार ने दो दिन का प्रतिबंध लगाया । लोगों से घरों में रहने के साथ ही सतर्कता बरतने की अपील की गई थी। निर्देशों का पालन कराने के लिए रविवार को कोतवाल रुम सिंह बघेल ने क्षेत्र में जगह जगह अभियान चलाया। इस दौरान बिना मास्क के बेवजह घूम रहे लोगों पर यह कार्रवाई की। उन्होंने लोगों से बिना किसी आवश्यक काम के घर से न निकलने को कहा। साथ ही सतर्कता बरतने की हिदायत भी दी। उधर बंदी का पालन करवाने के लिए एसडीएम राकेश कुमार गुप्ता, सहायक पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता व तहसीलदार रणविजय सिंह भी क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों से घरों में रहने की अपील करते रहे।

chat bot
आपका साथी