डीएमए के 53 बच्चों ने पार किया 90 फीसद का आंकड़ा

दयावती मोदी अकादमी के 53 बच्चों ने 90 प्रतिशत का आंकड़ा पार कर लिया। टॉपटेन में कालेज के छह बच्चों ने जगह बनाई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 12:41 AM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 12:41 AM (IST)
डीएमए के 53 बच्चों ने पार किया 90 फीसद का आंकड़ा
डीएमए के 53 बच्चों ने पार किया 90 फीसद का आंकड़ा

जागरण संवाददाता, रामपुर : दयावती मोदी अकादमी के 53 बच्चों ने 90 प्रतिशत का आंकड़ा पार कर लिया है। उनकी इस सफलता पर प्रिसिपल डॉ. सुमन तोमर ने उन सबको बधाई दी है।

विद्यालय के शिवांश शुक्ला तो 99.4 प्रतिशत अंकों के साथ जिले की टॉप सूची में पहले स्थान पर हैं। वहीं संयम सक्सेना ने 98.4, अदिति अरोरा, 97 , आशीष श्रीवास्तव ने 96.6, तरंग त्यागी ने 96.6 व कार्तिक खन्ना ने 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। अलीना फिरदौस ने 96, कुशल चैरसिया ने 95.8, खुशी जैन ने 95.8, शहजबी ने 95.8, यश जोशी ने 95.6, देवांश गंगवार ने 95.6, विदुषी अग्रवाल ने 95.6, अनंत जैन ने 95.4, श्लोक पुरी ने 95.4 व अदनान अहमद खान ने 95.2 प्रतिशत अंकों के साथ सफलता अर्जित की है। वहीं रवजोत सिंह रत्रा ने 95.2, दिव्यांशु गुप्ता ने 95.2, युवराज सिंह ने 94.8, कार्तिक रस्तोगी ने 94.8, निपुर्णिका गुप्ता ने 94.6, आर्यन यादव ने 94.4, सार्थक गुप्ता ने 94.4, समकित जैन ने 94.2, वंश चोपड़ा ने 94.2, सक्षम शर्मा ने 93.6, अभिषेक कपूर ने 93.4, शोमांशु भारद्धाज ने 93.4, ध्रुव पांडेय ने 93.0 तथा निपुण भल्ल ने 93.0 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। सजल ढींगरा 93, आदित्य अग्रवाल 92.8, मुहम्मद शुएब रजा 92.8, अनमोल कुमार वाष्र्णेय 92.8 तथा अक्षिता सक्सेना 92.6 प्रतिशत के साथ पास हुई हैं। मयंक राजपूत ने 92.6 प्रतिशत, मनु सिंह ने 92.4, प्रथम रस्तोगी ने 92.2, आर्ची रुहेला ने 92.2, सौम्या सेठी ने 92.2, चरन पुरोहित ने 92, फकेहा मुस्तफा ने 92, दिव्यांश सिंह ने 92, नूपुर पांडेय ने 92, संजली गुप्ता ने 91.8, कुमार कनिष्क सिंह ने 91.4, यशिका रस्तोगी ने 91.4, मुहम्मद शावेज शमी ने 91.2, मृदुल दीप ने 91.2, सिद्धार्थ चौधरी ने 91.2, वैभव सैनी ने 90.4, आदित्य शर्मा ने 90.2 और तनिष्क अग्रवाल ने 90.2 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

chat bot
आपका साथी