जिले में 29 संक्रमितों ने हराया कोरोना को

शहजादनगर थाने के सिपाही समेत 13 कोरोना पॉजिटिव 244 आशंकितों की जांच रिपोर्ट निगेटिव।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 05:52 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 05:52 PM (IST)
जिले में 29 संक्रमितों ने हराया कोरोना को
जिले में 29 संक्रमितों ने हराया कोरोना को

शहजादनगर थाने के सिपाही समेत 13 कोरोना पॉजिटिव, 244 आशंकितों की जांच रिपोर्ट निगेटिव जागरण संवाददाता, रामपुर : जिले में कोरोना मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं। नए मरीज मिलने की संख्या भी कम होने लगी है। इससे कोरोना संक्रमितों की तादाद तेजी से घट रही है। सोमवार को भी मिली रिपोर्ट में भी मात्र 13 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले, जबकि 29 मरीज ठीक हो गए। उन्हें डिस्चार्ज कर दिया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुबोध कुमार शर्मा ने बताया कि 25 सितंबर को भेजे सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इसमें 244 आशंकितों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि चार लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। एक दिन पहले एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट में आठ लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। ट्रूनेट मशीन की जांच रिपोर्ट में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इस तरह एक दिन में 13 मरीज मिले हैं। इनमें एक शहजादनगर थाने का सिपाही है। दो मरीज मिलक के पीपलसाना गांव के हैं। इसके अलावा इनमें शहर के मुहल्ला चाह इंछाराम, आदर्श कालोनी सिविल लाइंस, लच्छावाला स्वार, मधुकर स्वार, पदमा कालोनी डिबडिबा बिलासपुर, रवाना शाहबाद, सीरका टांडा, निकट मिलक मंडी आदि के लोग भी कोरोना संक्रमित मिले हैं।

गौरतलब है कि जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4686 पहुंच गई है। इनमें 4431 ठीक हो चुके हैं, जबकि 46 की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 209 सक्रिय मरीज हैं।

chat bot
आपका साथी