कोरोना से बचाव को 2633 ने लगवाई वैक्सीन

रामपुर जिले में कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 10:51 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 10:51 PM (IST)
कोरोना से बचाव को 2633 ने लगवाई वैक्सीन
कोरोना से बचाव को 2633 ने लगवाई वैक्सीन

रामपुर : जिले में कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा। जिले भर में 2633 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। इनमें सबसे ज्यादा तादाद युवा वर्ग की रही। 18 साल से 44 साल आयु वर्ग के 1454 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। 45 से 60 साल वाले 826 लोगों को वैक्सीन लगी, जबकि 60 साल से अधिक आयु वाले 353 बुजुर्ग भी वैक्सीन लगवाने स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचे। इन सभी को पहली डोज लगाई गई। इसके अलावा 190 लोगों को दूसरी डोज भी लगाई गई।

जिले में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन किया जा रहा है। पहली जून से 18 से अधिक आयु वालों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। युवा वर्ग में इसे लेकर उत्साह है। वैक्सीनेशन कराने वालों में सबसे ज्यादा तादाद युवाओं की है। यही वजह रही कि पहले इनके लिए सात सेंटर ही बनाए गए थे, लेकिन इनकी संख्या बढ़ाकर 15 कर दी। रोजाना इन सेंटरों पर दो हजार के करीब युवा वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे हैं। इसके अलावा महिलाओं की सुविधा को देखते हुए चार स्पेशल सेंटर बनाए गए हैं, जहां सिर्फ महिलाओं को ही वैक्सीन लगाई जा रही है। महिला स्पेशल सेंटर जिला महिला चिकित्सालय में दो बनाए हैं, जबकि एक-एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहबाद में और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चमरौआ में बनाया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजीव यादव ने बताया कि 18 साल से अधिक आयु वाले वैक्सीन लगवाने से पहले रजिस्ट्रेशन जरूर करा लें। उसमें अपनी सुविधा के अनुसार दिन और स्थान का चयन करने के बाद ही जाएं।

chat bot
आपका साथी