26 और मरीजों ने जीती कोरोना से जंग

616 आशंकितों की जांच रिपोर्ट निगेटिव जिले में मिले 11 कोरोना पॉजिटिव।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 05:41 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 05:41 PM (IST)
26 और मरीजों ने जीती कोरोना से जंग
26 और मरीजों ने जीती कोरोना से जंग

616 आशंकितों की जांच रिपोर्ट निगेटिव, जिले में मिले 11 कोरोना पॉजिटिव जागरण संवाददाता, रामपुर : जिले में कोरोना वायरस का असर धीरे-धीरे कम होने लगा है। गुरुवार को भी मात्र 11 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। राहत की बात यह है कि 26 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है। इनकी आइसोलेशन अवधि पूरी होने पर घर भेज दिया है। 616 आशंकितों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुबोध कुमार शर्मा ने बताया कि 28 सितंबर को भेजे सैंपल की जांच रिपोर्ट मिली है। इसमें 616 की जांच रिपोर्ट निगेटिव मिली है, जबकि पांच लोग ही कोरोना संक्रमित मिले हैं। एक दिन पहले हुए एंटीजन टेस्ट में छह लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। संक्रमितों में बीपी कालोनी सिविल लाइंस, मुहल्ला चाह इंछाराम, मुहल्ला कैथ वाली मस्जिद, लच्छावाला स्वार, टेमरा बिलासपुर, ग्राम पंजाबनगर बिलासपुर, किशनपुर दूला नगला टांडा, पंजाबनगर सिविल लाइंस, ठाकुरद्वारा, मोहनपुर मिलक, बत्रा कालोनी बिलासपुर आदि क्षेत्र के हैं।

गौरतलब है कि जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4728 पहुंच गई है। इनमें 4508 ठीक हो चुके हैं, जबकि 47 की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 173 सक्रिय मरीज हैं।

chat bot
आपका साथी