सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर व कर्मचारी समेत 20 कोरोना पॉजिटिव

रामपुर जिले में 20 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 06:06 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 11:21 PM (IST)
सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर व कर्मचारी समेत 20 कोरोना पॉजिटिव
सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर व कर्मचारी समेत 20 कोरोना पॉजिटिव

जागरण संवाददाता, रामपुर : जिले में 20 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर व कर्मचारी शामिल हैं। इसके अलावा शिक्षा विभाग के भी कर्मचारी हैं। राहत की बात यह है कि 225 आशंकितों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है और 36 पुराने मरीजों को ठीक होने पर घर भेज दिया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुबोध कुमार शर्मा ने बताया कि नौ अगस्त को लखनऊ लैब में जांच के लिए भेजे सैंपल की रिपोर्ट बुधवार को मिली है। इनमें 225 निगेटिव और 14 पॉजिटिव हैं। एक दिन पहले हुए एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट में पांच लोगों में ही कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके अलावा मुहल्ला पंखेवालान बमनपुरी गेट निवासी एक व्यक्ति ने प्राइवेट लैब में जांच कराई थी। उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अन्य संक्रमितों में केमरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चिकित्सक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टांडा में तैनात कर्मचारी शामिल हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का एक और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिला है। एसपी की कोठी के पीछे आवास विकास कालोनी में रहने वाली मां-बेटी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा बीपी कालोनी, एकता विहार कालोनी, मुहल्ला बाग छोटे साहब, पीपल टोला, मुहल्ला कैथ वाली मस्जिद, चक स्वार, रहमतगंज स्वार, नवाबगंज बिलासपुर, खूंटाखेड़ा बिलासपुर आदि में भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। गौरतलब है कि जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1707 पहुंच गई है। इनमें 1238 ठीक हो चुके हैं, जबकि 21 की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 448 सक्रिय मरीज हैं।

chat bot
आपका साथी