राज्यमंत्री बलदेव औलख समेत 1443 ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

रामपुर कोरोना से बचाव के लिए राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख समेत 1443 लोगों ने वैक्सीन लगवाई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 11:41 PM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 11:41 PM (IST)
राज्यमंत्री बलदेव औलख समेत 1443 ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
राज्यमंत्री बलदेव औलख समेत 1443 ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

रामपुर : कोरोना से बचाव के लिए राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख समेत 1443 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। राज्यमंत्री ने शुक्रवार को जिला अस्पताल पहुंचकर कोरोना वैक्सीन की

पहली डोज लगवाई। उन्हें यहां कोविशील्ड वैक्सीन लगाई गई। इस दौरान राज्यमंत्री ने मीडिया से बात की। कहा कि देश में बनी वैक्सीन बिल्कुल सुरक्षित है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जो भी वैक्सीन लगवाने के लिए पात्र हैं, वे इसे जरूर लगवाएं और भारत को कोरोना मुक्त बनाए। उनके अलावा जिला अस्पताल में लोक निर्माण विभाग से वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हुए रुकुम सिंह राठौर ने भी वैक्सीन लगवाई। इसके साथ ही फ्रंटलाइन वर्कर को भी दूसरी डोज लगाई गई। इनमें पुलिस कर्मी भी शामिल रहे। कोरोना से बचाव के लिए जिले में टीकाकरण किया जा रहा है। इन दिनों बुजुर्गों को टीके लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही फ्रंटलाइन वर्कर को दूसरी डोज दी जा रही है। शुक्रवार को टीकाकरण के लिए जिला पुरुष अस्पताल और जिला महिला अस्पताल के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर बूथ बनाए गए। इनमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलासपुर, स्वार, टांडा, शाहबाद, मिलक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चमरौआ, रजपुरा और सैदनगर में टीकाकरण किया गया।

सीएमओ डॉ. संजीव यादव ने बताया कि शुक्रवार को 60 वर्ष से अधिक आयु वाले 615 और 45 वर्ष से अधिक आयु के विभिन्न बीमारियों से पीड़ित 194 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। 538 फ्रंटलाइन वर्कर और 82 हेल्थ वर्कर को भी दूसरी डोज लगाई गई है। इसके अलावा पहले और दूसरे चरण में टीकाकरण से छूटे छह हेल्थ वर्कर और आठ फ्रंटलाइन वर्कर भी पहली डोज लगवाने आए। आज जिला अस्पताल और डालमिया में होगा वैक्सीनेशन

जिले में शनिवार को सिर्फ बुजुर्गों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए जिला पुरुष और जिला महिला अस्पताल में बूथ बनाए हैं। जिला अस्पताल के बूथों पर निश्शुल्क वैक्सीन लगाई जाएगी। उधर, डालमिया नेत्र चिकित्सालय के चिकित्सा निदेशक डा. के लाल ने बताया कि उनके यहां भी शनिवार में बुजुर्गों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए 250 रुपये शुल्क निर्धारित है।

chat bot
आपका साथी