रामपुर में तीन बच्चों समेत 14 मिले कोरोना संक्रमित

रामपुर जिले में कोरोना के केस लगातार मिल रहे हैं। शुक्रवार को आई रिपोर्ट में कोरोना के 14 केस पॉजिटिव निकले।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 11:57 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 11:57 PM (IST)
रामपुर में तीन बच्चों समेत 14 मिले कोरोना संक्रमित
रामपुर में तीन बच्चों समेत 14 मिले कोरोना संक्रमित

रामपुर : जिले में कोरोना के केस लगातार मिल रहे हैं। शुक्रवार को आई रिपोर्ट में कोरोना के 14 नए मरीज मिले हैं। इनमें तीन बच्चों में भी संक्रमण पाया गया है। राहत की बात यह है कि नौ पुराने मरीज ठीक हो गए हैं। आइसोलेशन अवधि पूरी होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।

सीएमओ कार्यालय से मिली रिपोर्ट के मुताबिक 27 अक्टूबर को 728 सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे गए थे। इनमें 11 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 23 सैंपल की जांच नहीं हो सकी। उन्हें दोबारा भेजा जाएगा। शुक्रवार को 694 आशंकितों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। एक दिन पहले हुए एंटीजन टेस्ट में तीन लोग पाजिटिव पाए गए हैं। इस तरह एक दिन में 14 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। संक्रमितों में पांच साल के दो और एक नौ साल का बच्चा भी शामिल है। दो संक्रमित सिविल लाइंस क्षेत्र के सूरज पैलेस के पास रहने वाले हैं। बिलासपुर के सराय कदीम में तीन लोग संक्रमित मिले हैं। टांडा में चार लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा कागा नगला, गायत्रीपुरम कालोनी, बाग छोटे साहब जेल रोड, अजीतपुर आदि में भी संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या अब 5,077 पहुंच चुकी है। इनमें 4,953 ठीक हो चुके हैं, जबकि 49 की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 75 सक्रिय मरीज रह गए हैं।

chat bot
आपका साथी