कोरोना से युवक और वृद्ध की मौत, 22 नए केस

- एडीएम प्रशासन की ट्रूनॉट मशीन से की गई चौथी जांच भी पॉजिटिव डीह के सीएचसी अधीक्षक भी संक्रमित

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 12:03 AM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 05:10 AM (IST)
कोरोना से युवक और वृद्ध की मौत, 22 नए केस
कोरोना से युवक और वृद्ध की मौत, 22 नए केस

रायबरेली : जनपद में दो और लोग कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान गवां बैठे। अब तक यहां कुल 74 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। 566 सक्रिय केस हैं। गुरुवार को भी 22 नए मरीज मिले। जिन्हें एल-1 फैसिलिटी सेंटर भेजा गया है।

शहर के निराला नगर निवासी 65 वर्षीय वृद्ध की कोरोना रिपोर्ट 14 सितंबर को पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उन्हें एल-1 फैसिलिटी सेंटर लाया गया। हालत ज्यादा गंभीर होने पर उन्हें एल-2 में भर्ती कराया गया। वहां भी तबीयत बिगड़ने पर उनको एल-3 फैसिलिटी सेंटर मीम्स, बाराबंकी में भर्ती कराया गया। वहीं इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। शिवगढ़ के नेवाजपुर गांव के 34 साल के युवक की कोरोना रिपोर्ट 23 सितंबर को पॉजिटिव आई। उसे एल-2 फैसिलिटी सेंटर में रखा गया। उसको भी स्वास्थ्य लाभ न मिलने पर बाराबंकी रेफर किया गया मगर, रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। उधर, सीएचसी अधीक्षक डीह की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई है। उन्हें होम आइसोलेट किया गया है। एडीएम प्रशासन की लगातार चौथी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस बार उन्होंने जिला अस्पताल में ट्रू नॉट मशीन से जांच कराई थी। वह 13 सितंबर को संक्रमित हुए थे। हालांकि उनकी आरटी पीसीआर रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।

स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डीएस अस्थाना ने बताया कि पाठकखेड़ा, पलिया हरदासपुर, सुभाष नगर, भदोखर, नेवाजपुर, राजकीय कॉलोनी, शेखाना जायस, सोंडासी लालगंज, छिवलहा सरेनी, विष्णु नगर, चुरुआ बछरावां, नेहरू नगर, जमाल नगर डलमऊ, गोपालपुर डीह, आचार्य द्विवेदी नगर, बिहार गोविदपुर में भी संक्रमित मिले हैं। इनका इलाज कराया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी