एनटीपीसी की छठी यूनिट में मजदूर की मौत

ऊंचाहार (रायबरेली) : एनटीपीसी की दुर्घटनाग्रस्त छह नंबर यूनिट में काम कर रहे एक मजदूर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 11:55 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 11:55 PM (IST)
एनटीपीसी की छठी यूनिट में मजदूर की मौत
एनटीपीसी की छठी यूनिट में मजदूर की मौत

ऊंचाहार (रायबरेली) : एनटीपीसी की दुर्घटनाग्रस्त छह नंबर यूनिट में काम कर रहे एक मजदूर की बुधवार की शाम संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एनटीपीसी अस्पताल से शव कब्जे में लिया है।

यह घटना बुधवार शाम 5 बजे हुई। एनटीपीसी में 500 मेगावाट क्षमता वाली 6 नंबर यूनिट में पिछले साल एक नवंबर को हुए हादसे के बाद मरम्मत का काम चल रहा है। क्षेत्र के गांव हौरेसा निवासी सत्तीदीन (58) पुत्र सरजू दिहाड़ी मजदूर के तौर पर यहां काम करता था। बुधवार की शाम सत्तीदीन इसी यूनिट में करीब 20 मीटर की ऊंचाई पर सफाई कर रहा था। इसी बीच उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसकी सांसें फूलने लगी थी। वहां मौजूद अन्य मजदूरों ने इसकी जानकारी अफसरों को दी। जिसके बाद अधिकारियों ने उसे एनटीपीसी अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोतवाल धनंजय ¨सह ने बताया है कि मजदूर को सांस की बीमारी होने की बात कही जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सही कारण पता चलेगा।

chat bot
आपका साथी