शिक्षक भर्ती, पहले महिला अभ्यर्थियों को मिलेगा मौका

डायट में दो दिन तक चलेगी काउंसिलिग आज महिला व कल शामिल होंगे पुरुष अभ्यर्थी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Oct 2020 12:27 AM (IST) Updated:Wed, 14 Oct 2020 01:33 AM (IST)
शिक्षक भर्ती, पहले महिला अभ्यर्थियों को मिलेगा मौका
शिक्षक भर्ती, पहले महिला अभ्यर्थियों को मिलेगा मौका

रायबरेली : आखिरकार शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया एक बार फिर से शुरू कर दी गई। 14 और 15 का काउंसिलिग कराई जाएगी। इसमें पहले महिला अभ्यर्थियों को मौका दिया जाएगा। दूसरे दिन पुरुष अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। श्रेणीवार अलग-अलग बीईओ को जिम्मेदारी सौंप दी गई है।

गौरतलब है कि 69 हजार शिक्षक भर्ती को लेकर तीन जून को काउंसिलिग शुरू कराई गई। दोपहर बाद ही कोर्ट का आदेश आ गया। इसके बाद प्रक्रिया को रोक दी गई। दोबार 31277 पदों के सापेक्ष सूची जारी की गई। साथ ही साथ ही काउंसिलिग और नियुक्ति पत्र वितरण की तिथि भी तय कर दी गई। नई सूची में जिले में 596 शिक्षक पद भरे जाएंगे। इसमें 239 महिला और 357 पुरुष हैं। 14 अक्टूबर को महिला जबकि 15 को पुरुष अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।

इनसेट

चार काउंटर पर होगी काउंसिलिग

काउंसिलिग के लिए चार काउंटर बनाए गए हैं। पहले काउंटर पर बीईओ ऊंचाहार अनिल कुमार त्रिपाठी, खीरों रवि कुमार सिंह, दो पर बीईओ डलमऊ विश्वनाथ प्रजापति, बछरावां पद्मशेखर, तीन पर राही के रमेशचंद्र चौधरी, रोहनियां के रामललित, चार पर हरचंदपुर के रामकिशन कश्यप, सतांव के लालमणि राम रहेंगे। इसके अलावा शिकायत निवारण में नगर बीईओ अनुराधा मौर्या, गौरा के राकेश कुमार, जबकि अतिरिक्त में जगतपुर के राजेश राम और डीह के शिवशंकर मिश्र को रखा गया है।

बीईओ के अलावा लिपिकों को सौंपी जिम्मेदारी

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक काउंसिलिग चलेगी। इसमें बीईओ के अलावा प्रधान सहायक सुग्रीव कुमार शर्मा, वरिष्ठ सहायक जितेंद्र सिंह, इंदीवर कुमार त्रिपाठी, राशिद खाद, कनिष्ठ सहायक नीलम सिंह, आशीष सिंह, डीसी एमडीएम विनय तिवारी, डीसी एमआइएस अविलय सिंह, लेखाकार अजीत श्रीवास्तव को लगाया गया है।

इनकी सुनें

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के सचिव के निर्देश पर 14 और 15 अक्टूबर को काउंसिलिग कराई जाएगी। 16 को नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा। इस संबंध में सभी को पत्र जारी कर दिया गया है।

आनंद प्रकाश शर्मा, बीएसए

chat bot
आपका साथी