गैस सिलिडर फटने से दीवार ढही

कोतवाली क्षेत्र के कल्यानपुर डिलौली गांव में शुक्रवार की रात खाना बनाते वक्त लीक गैस सिलिडर में आग लग गई। घरवाले जान बचाकर किसी तरह बाहर भागे। सिलिडर फटने से मकान के एक हिस्से की दीवार ढह गई जबकि छत में दरारे आ गईं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Oct 2020 12:25 AM (IST) Updated:Sun, 18 Oct 2020 12:25 AM (IST)
गैस सिलिडर फटने से दीवार ढही
गैस सिलिडर फटने से दीवार ढही

रायबरेली : कोतवाली क्षेत्र के कल्यानपुर डिलौली गांव में शुक्रवार की रात खाना बनाते वक्त लीक गैस सिलिडर में आग लग गई। घरवाले जान बचाकर किसी तरह बाहर भागे। सिलिडर फटने से मकान के एक हिस्से की दीवार ढह गई, जबकि छत में दरारे आ गईं।

उक्त गांव निवासी मइका पत्नी बुधराम शुक्रवार को सौभाग्य योजना का सिलिडर उमरन गैस एजेंसी से बदल कर घर ले आई। रात में उसी से चूल्हा जोड़कर खाना बनाने लगी। मगर, गैस रिसाव होने के कारण सिलिडर में आ लग गई। कुछ देर तक परिवारजन आग बुझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन वे सफल नहीं हुए। स्वजन घबराकर सिलिडर को वहीं छोड़कर घर से बाहर आ गए। कुछ ही देर में तेज आवाज में सिलिडर फटा, इससे मकान की दीवार और छत टूट गई। ग्राम प्रधान राकेश कुमार ने बताया कि महिला को सरकार द्वारा आर्थिक मदद दिलाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी