एक दिसंबर को मतदान, निष्पक्षता से करें काम- डीएम

एमएलसी निर्वाचन के मतदान कार्मिकों के द्वितीय प्रशिक्षण में दीं महत्वपूर्ण जानकारियां

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 11:55 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 11:55 PM (IST)
एक दिसंबर को मतदान, निष्पक्षता से करें काम- डीएम
एक दिसंबर को मतदान, निष्पक्षता से करें काम- डीएम

रायबरेली : लखनऊ खंड स्नातक और शिक्षण निर्वाचन क्षेत्र से उत्तर प्रदेश विधान परिषद द्विवार्षिक निर्वाचन एक दिसंबर को होगा। इसको लेकर तैयारियां अंतिम दौर में पहुंच गई हैं। एमएलसी निर्वाचन के मतदान कार्मिकों के द्वितीय प्रशिक्षण में दीं महत्वपूर्ण जानकारियां। एफजी कॉलेज के इंदिरा गांधी सभागार में शुक्रवार को मतदान कार्मिकों को द्वितीय प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान डीएम ने सभी को निष्पक्षता से काम करने को कहा। उन्होंने चुनाव के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही न बर्दाश्त करने की बात कही।

जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने कहा कि मतदान कार्मिक अपने कार्यों को टीम भावना से भलीभांति अंजाम दें। अब मतदान की तिथि निकट है। स्वयं और दूसरों को भी आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराएं। मास्टर ट्रेनर्स, पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी, माइक्रो आब्जर्वर, सेक्टर मजिस्ट्रेट और अन्य निवार्चन कार्य से जुड़े कार्मिक प्रशिक्षण को भली-भांति देकर मतदान की बारीकियों से अवगत कराकर उन्हें पूरी तरह से पारंगत करवा दें। सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट और पीठासीन अधिकारी, माइक्रो आब्जर्वर प्रशिक्षण हासिल कर लें। कहीं पर कोई कमी न रहे। उन्होंने बताया कि पोलिग पार्टियां जीआइसी से 30 नवंबर को रवाना होंगी। बीएसए आनंद प्रकाश शर्मा, एसडीएम विनय मिश्र, सहायक निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार, उपनिदेशक सूचना प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे।

25 कर्मचारी अनुपस्थित, होगी कार्रवाई

इंदिरा गांधी सभागार में 400 कर्मियों को प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया था। इसमें 25 कर्मचारी अनुपस्थित रहे। सीडीओ ने संबंधित विभागाध्यक्षों को पत्र जारी कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसमें तीन पीठासीन अधिकारी, चार प्रथम मतदान अधिकारी, सात द्वितीय मतदान अधिकारी और 11 माइक्रो आब्जर्वर शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी