टुनटुन ने खोह से निकाल लिया अजगर

रायबरेली: विकास खंड के रामपाल खेड़ा मजरे इचौली गांव में गुरुवार दोपहर लगभग दो बजे अजगर निक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Jan 2019 11:50 PM (IST) Updated:Thu, 03 Jan 2019 11:50 PM (IST)
टुनटुन ने खोह से निकाल लिया अजगर
टुनटुन ने खोह से निकाल लिया अजगर

रायबरेली: विकास खंड के रामपाल खेड़ा मजरे इचौली गांव में गुरुवार दोपहर लगभग दो बजे अजगर निकल आया। इससे ग्रामीणों में खलबली मच गई। मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने भी हाथ खड़े कर दिए। इस पर रानीखेड़ा के रहने वाले नंदकिशोर उर्फ टुनटुन को बुलाया गया। सांप पकड़ने में माहिर ग्रामीण ने अजगर को काफी मशक्कत के बाद पकड़ लिया। जिसे वन विभाग कर्मी अपने साथ ले गए।

बताते हैं कि दोपहर लगभग दो बजे विकासखंड के रामपाल खेड़ा मजरे इचौली गांव में स्थित एक पुराने भट्ठे के पास ग्रामीणों ने जमीन पर बनी खोह में अजगर देखा। इसकी खबर लगते ही मौके पर भीड़ इकट्ठा होने लगी। वहीं लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। सूचना पर वन विभाग कर्मी पहुंचे। वन विभाग कर्मी जब तक मौके पर पहुंचते अजगर उसी खोह में छिप गया। दिखाई न देने के चलते वन कर्मियों ने अजगर पकड़ने से हाथ खड़े कर दिए। ग्रामीणों ने किसी अप्रिय घटना के अंदेशे में पास के गांव रानी खेड़ा के रहने वाले नंद किशोर से संपर्क साधा। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नंद किशोर ने अजगर को खोह से बाहर निकालकर पकड़ लिया।

chat bot
आपका साथी