हेल्थ केयर वर्कर्स संग बुजुर्गों का टीकाकरण

- फिर गिरा वैक्सीनेशन का प्रतिशत 4200 के सापेक्ष महज 1127 को लगा टीका

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 12:52 AM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 12:52 AM (IST)
हेल्थ केयर वर्कर्स संग बुजुर्गों का टीकाकरण
हेल्थ केयर वर्कर्स संग बुजुर्गों का टीकाकरण

रायबरेली : गुरुवार को हेल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई। इनके साथ ही 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों को पहला टीका लगाया गया। उम्मीद जताई गई थी कि सूचीबद्ध लोगों में से लगभग 75 फीसदी वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचेंगे, मगर सिर्फ 29 फीसदी ने ही टीकाकरण कराया।

अमावां, बछरावां, बेलाभेला, डीह, डलमऊ, हरचंदपुर, दीनशाह गौरा, जगतपुर, जतुआटप्पा, खीरों, लालगंज, महराजगंज, नसीराबाद, सलोन, सरेनी, शिवगढ़, ऊंचाहार में 240-240 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इसमें हेल्थ वर्कर के साथ ही 60 वर्ष से ऊपर आयुवर्ग के बुजुर्गों को शामिल किया गया था। देर शाम आए परिणामों में इन सेंटरों पर क्रमश: 36, 33, 60, 17, 119, पांच, 25, 33, 99, 91, 135, 44, 39, 65, 65, 47, 87 लोग ही टीकाकरण के लिए आए। एम्स में सौ लोगों के सापेक्ष 66 लोगों ने वैक्सीनेशन कराया। जिला पुरुष अस्पताल के सीएचओ हाल में 360 के सापेक्ष 239 और आइसोलेशन वार्ड में 360 की जगह 154 लोग टीकाकरण कराने आए। कुल 4200 लोगों में से 1127 का वैक्सीनेशन हुआ, जोकि महज 29 फीसदी है।

पांच हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य

शुक्रवार को लगभग पांच हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। इसमें बुजुर्गों के साथ ही उन हेल्थ वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स को शामिल किया गया है, जिनको वैक्सीन की दूसरी डोज दी जानी है। टीकाकरण प्रतिशत बढ़ाने को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी प्रचार-प्रसार में जुटे हैं।

चार नए मरीज मिले

गुरुवार को कोरोना के चार नए केस सामने आए हैं, जिसमें मुंबई से लौटा एक युवक भी शामिल है। इन सभी को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सक्रिय केस 24 हो गए हैं।

chat bot
आपका साथी