राही बीडीओ और एडीओ सहकारिता ऊंचाहार को मिली सफलता

रायबरेली उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस -2016 परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। इस

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 12:30 AM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 12:30 AM (IST)
राही बीडीओ और एडीओ सहकारिता ऊंचाहार को मिली सफलता
राही बीडीओ और एडीओ सहकारिता ऊंचाहार को मिली सफलता

रायबरेली : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस -2016 परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। इसमें जिले के राही ब्लॉक में तैनात बीडीओ और ऊंचाहार के एडीओ सहकारिता ने सफलता हासिल की है। परीक्षा परिणाम आने के बाद घर पर बधाई देने वालों का तांता लग हुआ है।

सदर तहसील के राही ब्लॉक में खंड विकास अधिकारी पद पर तैनात जैनिथकांत ने पीसीएस 2016 की परीक्षा में सफलता हासिल की है। उनका सहायक आयुक्त वाणिज्यकर पद पर चयन हुआ है। अपने चयन पर खुशी जताते हुए कहा कि सफलता के लिए मेहनत और ईमानदारी से प्रयास करना चाहिए। उधर, ऊंचाहार में सहायक विकास अधिकारी सहकारिता पद पर तैनात राजेश पांडेय को सफलता मिली है। उनका चयन उपनिबंधक पद पर हुआ है। मूलरूप से प्रयागराज जिले के मेजा कोतवाली क्षेत्र चौकी गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा लखनऊ में की। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से एमएएलएलबी किया।

chat bot
आपका साथी