50 केंद्रों पर होगी विश्वविद्यालय की परीक्षा

रायबरेली कानपुर विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाओं के लिए उलटी गिनती शुरू हो गई है। विश्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 12:26 AM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 12:26 AM (IST)
50 केंद्रों पर होगी विश्वविद्यालय की परीक्षा
50 केंद्रों पर होगी विश्वविद्यालय की परीक्षा

रायबरेली : कानपुर विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाओं के लिए उलटी गिनती शुरू हो गई है। विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी। इस बार जिले में 50 महाविद्यायों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। स्नातक और बालिकाओं को स्वकेंद्र, जबकि परास्नातक बालकों को दूसरे महाविद्यालय में परीक्षा देने के लिए जाना पड़ेगा। इसके साथ ही महाविद्यालयों प्रवेश पत्रों का वितरण शुरू हो गया है।

छत्रपति शाहूजी महराज विश्वविद्यालय स्नातक और परास्नातक की परीक्षा 26 फरवरी से प्रारंभ होगी, जो 12 अप्रैल तक चलेगी। इसमें मुख्य विषयों की परीक्षाएं चार अप्रैल को समाप्त हो जाएग जबकि व्यवसायिक विषय की परीक्षा 12 अप्रैल को समाप्त होगी। सीसी कैमरे की निगरानी में होगी परीक्षा

विश्वविद्यालय की ओर से सभी परीक्षा केंद्रों को पत्र जारी कर प्रत्येक शिक्षण कक्ष में दो सीसी कैमरे व वायस रिकार्डर लगाने के निर्देश दिए गए हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन परीक्षाओं पर सीधी नजर रखने के लिए परीक्षा केंद्रों की लॉगिन आइडी व पासवर्ड मंगाए हैं, जिससे परीक्षा के समय होने वाली गतिविधियों पर नजर रखा जा सके। एफजी कॉलज प्राचार्य डॉ. हरीशचंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि प्रवेश पत्र का वितरण शुरू हो गया है। इनको बनाया गया परीक्षा केंद्र

एफजी कॉलेज, दयानंद डिग्री कॉलेज, श्री रामेश्वर त्रिपाठी महाविद्यालय, इंदिरा गांधी राजकीय महिला महाविद्यालय, गुरुकुल महाविद्यालय, श्रीमहावीर ¨सह स्मारक महाविद्यालय, विश्वनाथ ¨सह स्मारक महाविद्यालय, शिव महाविद्यालय, सरदार बल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय, श्री बरखंडी महाविद्यालय, श्री शीतल प्रसाद मिश्र महिला महाविद्यालय, अंबेडकर महिला डिग्री कॉलेज, पं. जगन्नाथ मिश्र महाविद्यालय, श्रीमती राजरानी अग्निहोत्री महाविद्यालय, स्वामी सत्यमित्रानंद महाविद्यालय, पं. रामेश्वर वाजपेई स्मृति महाविद्यालय, कर्मयोगी कॉलेज आफ एजुकेशन, कुंवर मुनींद्र ¨सह महाविद्यालय, मान्यवर कांशीराम महाविद्यालय, श्री नारायण प्रताप ¨सह स्मृति कन्या महाविद्यालय, शिवाजी महाराज महाविद्यालय, जीबीएचबीबी महाविद्यालय, बैसवारा डिग्री कॉलेज, काशी ब्राइट एंजेल डिग्री कॉलेज, बाबू बीएस इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन, पंडित रामेश्वर प्रसाद द्विवेदी डिग्री कॉलेज, त्रिवेणी काशी महाविद्यालय, डॉ राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय, राजेंद्र प्रसाद महाविद्यालय, राणा बेनी माधव वीर वीरा पासी महाविद्यालय, गयादीन मौर्य स्मृति महाविद्यालय, श्रीसूरज दत्त कांति देवी महिला महाविद्यालय, डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय, दशरथ महाविद्यालय, वीपी स्मारक महाविद्यालय, सत्य साईं महाविद्यालय, शिवशंकर ¨सह महाविद्यालय, शकुंतला ¨सह ¨सगरौर महाविद्यालय, पराग महाविद्यालय, पंचशील महाविद्यालय, पं. राजनारायण मिश्र डिग्री कॉलेज, सर्वोदय पीजी कॉलेज, संकटा प्रसाद वीबीएस महाविद्यालय, राजकली देवी महाविद्यालय, लालजी डिग्री कॉलेज, एचएस बघेल विज्ञान एंड प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, कमला नेहरू पीजी कॉलेज, श्रीसतगुरु डिग्री कॉलेज, जय बालाजी ललित किशोर महाविद्यालय, रामगंगा महाविद्यालय शामिल है।

chat bot
आपका साथी