राह देखते बेरोजगार, महज 20 मिनट में हो जाता पोर्टल लॉक

- बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में जनपद ब्लॉक हेल्प डेस्क के 40 पदों पर भर्ती - सेवाप्रदाता की सांठगांठ युवाओं पर पड़ रही भारी आवेदन करने से हो रहे वंचित

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 12:12 AM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 12:12 AM (IST)
राह देखते बेरोजगार, महज 20 मिनट में हो जाता पोर्टल लॉक
राह देखते बेरोजगार, महज 20 मिनट में हो जाता पोर्टल लॉक

रायबरेली : बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में जिला और ब्लॉक स्तर पर सेवाप्रदाताओं के माध्यम से होने वाली भर्ती की प्रक्रिया पर सवाल उठने लगे हैं। कहने के लिए तो यहां पर पदों के लिए चार से पांच दिन का समय निर्धारित किया गया है। वहीं संबंधित पोर्टल बमुश्किल से 20 मिनट में ही लॉक हो जाता है। इसके कारण कई बेरोजगार आवेदन करने से वंचित हो जा रहे हैं।

शासन के निर्देश पर जनपद स्तर पर डिस्ट्रिक्ट कोआर्डीनेटर, डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट एसोसिएट, ब्लॉक कोआर्डीनेटर और ब्लॉक प्रोजेक्ट एसोसिएट का चयन होना है। जेम पोर्टल के माध्यम से सेवा प्रदाता का चयन कर लिया गया है। अब पदों पर आवेदन मांगे जा रहे हैं। जिले में कुल 40 पद है। इसमें जिले स्तर पर दो, जबकि ब्लॉक स्तर पर 38 हैं। प्रत्येक ब्लॉक में एक-एक कोआर्डीनेटर और प्रोजेक्ट एसोसिएट को रखा जाना है। इसमें उन्हीं को आवेदन करने का मौका मिलेगा, जिनका पंजीकरण सेवायोजन कार्यालय में है। सेवायोजन पोर्टल पर ही ऑन लाइन आवेदन मांगा जा रहा है। विभाग की ओर से प्रत्येक पद के लिए तीन से चार दिन का समय दिया जा रहा है। वहीं पोर्टल बमुश्किल से 20 मिनट ही चल पाता है। ऐसे में काफी संख्या में बेरोजगार आवेदन करने से वंचित हो जा रहे हैं। एक पद पर महज तीन आवेदन ही स्वीकार

सेवायोजन विभाग के पोर्टल पर ही आवेदन मांगा जा रहा है। यहां पर एक पद के सापेक्ष महज तीन आवेदन ही ऑन लाइन स्वीकार किया जाता है। विभागीय कर्मियों की माने तो यह शासन स्तर से है। यहां पर पंजीकरण कराने वाले युवाओं को मैसेज के माध्यम से सूचना दी जा रही है। इनकी सुनें

निर्धारित आवेदन आने के बाद पोर्टल स्वत: ही बंद हो जाता है। पूरी प्रक्रिया पारदर्शी है। इसके तहत एक पद के लिए अधिकतम पांच आवेदन, जबकि दो से अधिक पद के लिए तीन गुना आवेदन ही स्वीकार किया जा रहा है। शरद कुमार त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम अधिकारी

chat bot
आपका साथी