हाईवे पर बेकाबू हुए ट्रक, बड़ा हादसा टला

चार बाइकों को रौंदते हुए एक ट्रक दुकानों में घुसा तो दूसरा डिवाइडर तोड़कर दूसरी लेन में पहुंचा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Sep 2020 12:08 AM (IST) Updated:Wed, 09 Sep 2020 12:08 AM (IST)
हाईवे पर बेकाबू हुए ट्रक, बड़ा हादसा टला
हाईवे पर बेकाबू हुए ट्रक, बड़ा हादसा टला

रायबरेली : थाना क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर दो ट्रक बेकाबू हो गए। इनमें एक मोटरसाइकिलों को रौंदते हुए दुकानों में घुस गया। वहीं दूसरा डिवाइडर तोड़ दूसरी लेन में पहुंच गया। गनीमत यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। आर्थिक नुकसान तो हुआ ही। हां, इसी अफरातफरी के दौरान एक दुकान में आग लगने से भगदड़ मच गई।

घटना लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर हरचंदपुर कस्बे में हुई। दोपहर के समय लखनऊ की तरफ से आ रहा सीमेंट लदा एक ट्रक बेकाबू हो गया। उसने पहले तो आगे जा रहे दूसरे ट्रक को टक्कर मारी। इसके बाद सड़क किनारे खड़े चार बाइकों को कुचलते हुए दुकानों में जा घुसा। इससे मंजीत सिंह की बेकरी की दुकान और रामदास का होटल क्षतिग्रस्त हो गया। इसी दौरान होटल में रखे गैस सिलिंडर में रिसाव के कारण आग लग गई थी। जिससे वहां भगदड़ मच गई। आसपास के व्यापारी दुकान बंद कर भागने लगे। किसी तरह लोगों ने आग पर काबू में पाया। इसके अलावा दुकानदार ललित कुमार का टिनशेड तो मूंगफली बेचने वाले बाबूलाल का ठेला टूट गया। उधर, जिस ट्रक को सीमेंट लदे ट्रक ने टक्कर मारी थी, वह भी अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में चला गया। इस हादसे में एक लोडर भी क्षतिग्रस्त हुआ है। एसओ अनिल कुमार सिंह का कहना है कि लोडर के गलत दिशा में आने के कारण यह हादसा हुआ है। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। दोनों ट्रकों के चालक पकड़ लिए गए हैं। तहरीर मिलने के बाद केस दर्ज किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी