तीन गुना रफ्तार से ठीक हो रहे कोरोना के मरीज

रायबरेली अप्रैल में संक्रमण ने जो रफ्तार पकड़ी थी जून आते-आते उसकी गति बहुत धीमी हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 11:05 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 11:05 PM (IST)
तीन गुना रफ्तार से ठीक हो रहे कोरोना के मरीज
तीन गुना रफ्तार से ठीक हो रहे कोरोना के मरीज

रायबरेली : अप्रैल में संक्रमण ने जो रफ्तार पकड़ी थी, जून आते-आते उसकी गति बहुत धीमी हो गई है। एक सप्ताह के भीतर संक्रमित मरीजों की तुलना में तीन गुना रोगी महामारी को हरा चुके हैं। होम आइसोलेशन वाले मरीजों की संख्या भी सौ से नीचे आ गई है। सक्रिय केस भी सिर्फ 149 बचे हैं। रोजाना मिलने वाले मरीजों का आंकड़ा इकाई में सिमट गया है।

सोमवार को सिर्फ नौ लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, वहीं 29 लोग ठीक हुए हैं। कोविड हॉस्पिटल में सिर्फ नौ मरीज भर्ती हैं। ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता है, या यूं कह लें कि एक महीने का रिजर्व स्टॉक प्रशासन के पास है। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डीएस अस्थाना ने बताया कि लॉकडाउन के बाद स्थिति संभली। अब सप्ताह में दो दिन बंदी हो रही है। लोगों की जागरूकता का ही असर है कि रोजाना संक्रमित होने वालों की संख्या दस से कम हो गई है। हालांकि बाजारों में भीड़ संक्रमण फैलने का डर पैदा करती है। इसलिए सभी मास्क लगाकर निकलें और उचित दूरी बनाए रखें। टीकाकरण के लिए बढ़ी जागरूकता

कोरोनारोधी वैक्सीन के टीकाकरण के लिए लोगों में जागरूकता बढ़ी है। शहरी समन्वयक विनय पांडेय ने बताया कि महिला स्पेशल बूथ में 79, अभिभावक स्पेशल बूथ 62, जिला अस्पताल के सीएचओ हाल 159, आइसोलेशन वार्ड 139, नगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवानंदपुर में 140 लोगों को टीका लगाया गया। गोरा बाजार 150, आइएमए भवन 100, बीएसए ऑफिस 50, रेलवे स्टेशन 100, सिविल कोर्ट 100, बिड़ला फैक्ट्री 50 और 70 पटरी दुकानदारों को टीका लगाया गया। उप संभागीय परिवहन कार्यालय में एआरटीओ आरके सरोज, टीआइ आरपी सिंह, स्टेनो विक्रम कांत श्रीवास्तव, अरविद कुमार की निगरानी में 60 चालकों समेत 70 लोगों को टीका लगाया गया।

chat bot
आपका साथी