कोरोना से तीन वृद्धजनों की मौत, 122 संक्रमित

- 311 मरीजों ने दी कोरोना की मौत सक्रिय केस 2393

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 11:49 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 11:49 PM (IST)
कोरोना से तीन वृद्धजनों की मौत, 122 संक्रमित
कोरोना से तीन वृद्धजनों की मौत, 122 संक्रमित

रायबरेली : महामारी से तीन वृद्धजनों की जान चली गई। 122 लोग संक्रमित हुए हैं। अच्छी खबर ये है कि 311 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है और पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं। सक्रिय केस भी घटकर 2393 हो गए हैं।

स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डीएस अस्थाना ने बताया कि जनपद में कुल संक्रमित 15141 में से 12495 लोग बीमारी को हरा चुके हैं। अप्रैल की अपेक्षा मई में संक्रमण का ग्राफ कुछ कम हुआ है। हालांकि ऑक्सीजन की कमी और फेफड़ों के संक्रमण के मरीज बढ़े हैं। सुरक्षा नियमों का अनुपालन बेहद जरूरी है। लाकडाउन की वजह से लोग घरों से कम निकल रहे हैं। लगातार दो हजार के आसपास सैंपलिग की जा रही है। सभी लोगों से आग्रह है कि बंदी के दौरान बिना जरूरत घरों से न निकलें।

इनसेट-- लक्षण मिले तो करा लें कोविड जांच

कोरोना को अगर हराना है तो हमें उससे एक कदम आगे बढ़कर चलना होगा। इसके लिए जरूरी है कि लोग जागरुक हों, लक्षणों को पहचानें, सावधानी बरतें और जांच कराएं। यह बातें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीरेंद्र सिंह ने कहीं। उन्होंने कहा कि खांसी, जुकाम, बुखार, गले में खरास, गंध और स्वाद का चले जाना या अन्य कोई भी लक्षण नजर आएं तो उसकी अनदेखी न करें। स्वयं से कोई दवा न लें और अपनी जांच कराएं। घर - घर सर्वे कराकर लक्षण मिलने वालों को निगरानी समिति द्वारा आवश्यक दवाएं दी जा रही हैं। एंटीजन जांच के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर तुरंत कोरोना प्रोटोकाल के तहत दवा दी जा रही है।

जिले में 60 आरआरटी हैं सक्रिय

आरटी पीसीआर की रिपोर्ट में पॉजिटिव आने वालों को रैपिड रेस्पांस टीम (आरआरटी) द्वारा सलाह, जांच और दवा दी जा रही है। जिले में 60 आरआरटी सक्रिय हैं। लक्षण दिखने पर स्वयं को परिवार के अन्य सदस्यों से अलग कर आइसोलेट हो जाएं। जांच रिपोर्ट आने का इंतजार न करें और दवाइयों का सेवन शुरू कर दें।

chat bot
आपका साथी