गैरहाजिर शिक्षक का वेतन कटा

रायबरेली : विद्यालय से नदारद रहना शिक्षक को भारी पड़ गया। बछरावां खंड शिक्षा अधिकारी के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 11:05 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 11:05 PM (IST)
गैरहाजिर शिक्षक का वेतन कटा
गैरहाजिर शिक्षक का वेतन कटा

रायबरेली : विद्यालय से नदारद रहना शिक्षक को भारी पड़ गया। बछरावां खंड शिक्षा अधिकारी के आख्या के बाद बीएसए ने वेतन कटौती करने के साथ ही नोटिस भी जारी की है। मामला बछरावां ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बन्नावां का है। खंड शिक्षा अधिकारी ने पद्मशेखर ने 17 सितंबर को विद्यालय का निरीक्षण किया था। इस दौरान तैनात शिक्षक हेमंत कुमार नदारद मिले। उपस्थिति पंजिका की जांच करने पर पता चला कि 15 सितंबर से नहीं आए। इससे पहले 26 अगस्त को भी जांच के दौरान 24 से 26 तक के हस्ताक्षर नहीं मिले थे।

खंड शिक्षा अधिकारी ने जांच आख्या में लिखा कि शिक्षक द्वारा अनुपस्थित रहने के बाद अनियमित तरीके से हस्ताक्षर कर दिया जाता है। बीएसए पीएन ¨सह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उक्त तिथियों का वेतन काटने और नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।

छात्रों की संख्या भी मिली कम

बीईओ की जांच आख्या में छात्रों की संख्या भी कम दर्शाया गया। इसमें विद्यालय में पंजीकृत छात्र 217 में से महज 58 ही मौजूद मिले। मौके पर प्रधानाध्यापिका ममता अग्रवाल, अनवर सिद्दीकी, राजीव पुरी मौजूद मिले, जबकि शिक्षा मित्र पुष्पा मिश्रा निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिली।

chat bot
आपका साथी