छात्र के फर्राटेदार जवाब ने जीता डीएम का दिल

- कार्यालय बुलाकर किया सम्मानित भरेंगे फीस

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Dec 2020 11:55 PM (IST) Updated:Thu, 17 Dec 2020 11:55 PM (IST)
छात्र के फर्राटेदार जवाब ने जीता डीएम का दिल
छात्र के फर्राटेदार जवाब ने जीता डीएम का दिल

रायबरेली : नौ दिसंबर को राही ब्लॉक के राघनपुर गांव से डीएम वैभव श्रीवास्तव लौट रहे थे। रास्ते में रेलवे क्रॉसिग बंद थी। वाहन वहीं रुक गए, सभी इंतजार करने लगे। इस दौरान दो छात्र वहां से निकले तो डीएम ने रोका और उनसे बात करने लगे। वरिष्ठ छात्र से डीएम ने पाइथागोरस प्रमेय पूछा। वह कुछ न बता सका तो साथ में खड़ा कक्षा पांच का छात्र जयदीप गुप्ता तपाक से बोल पड़ा, मैं बताऊं और फर्राटेदार तरीके से जवाब दिया। यह सुनकर डीएम काफी प्रभावित हुए और उन्होंने उसका नाम और नंबर नोट किया। गुरुवार को छात्र और उसके पिता हरीकांत गुप्ता को अपने कार्यालय बुलवाया और सम्मानित किया। छात्र को कपड़े, जूता, स्वेटर और कुछ खाने का सामान, कॉपी पेन आदि दिया। कहा कि, मेहनत से पढ़ाई करो कोई परेशानी हो तो मुझे बताना। साथ ही पूरी फीस देने की बात कही।

ई-रिक्शा शुल्क का प्रस्ताव वापस रायबरेली : नगर पंचायत कार्यालय में बोर्ड की बैठक अध्यक्ष मोहम्मद अशफाक की अध्यक्षता में हुई। इसमें ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरण और सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलवाने का निर्णय लिया गया। वार्डों की टूटी-फूटी नालियों एवं सड़क मरम्मत का प्रस्ताव पारित हुआ। सदस्यों ने नई सोलर लाइट लगाने व पुरानी लाइटों में बैटरी बदलने का प्रस्ताव रखा। सफाई के बाद सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फेंकने की दशा में जुर्माना लगाने पर भी सभी की सहमति बनी। ई-रिक्शा पर शुल्क लगाए जाने का विरोध होने पर प्रस्ताव वापस लिया गया। बैठक का संचालन अधिशासी अधिकारी ब्रजकिशोर सिंह गौर ने किया। सभासद इसरार हैदर रानू, मो. अफसर, गुड़िया, फरहीनबानो, नसरीन अख्तर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी